गंदगी फैलायी तो लगेगा जुर्माना

सिलीगुड़ी नगर निगम ने तल्ख किये तेवर वार्ड मास्टरों को भी मिला विशेष अधिकार ड्रेनों पर बनी दुकानें हटायी जायेंगी मेयर ने पीडब्ल्यूडी के साथ की बैठक सिलीगुड़ी : अगर आप जहां तहां कचरा फैलाते हैं तो संभल जाइए. क्योंकि आपको 1 लाख रूपये तक का जुर्माना लग सकता है. नगर निगम ने अपने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 1:33 AM

सिलीगुड़ी नगर निगम ने तल्ख किये तेवर

वार्ड मास्टरों को भी मिला विशेष अधिकार
ड्रेनों पर बनी दुकानें हटायी जायेंगी
मेयर ने पीडब्ल्यूडी के साथ की बैठक
सिलीगुड़ी : अगर आप जहां तहां कचरा फैलाते हैं तो संभल जाइए. क्योंकि आपको 1 लाख रूपये तक का जुर्माना लग सकता है. नगर निगम ने अपने इस नियम को कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही शहर के विकास के भी कई कार्य किये जायेंगे. इतना ही नहीं करोड़ों रुपये खर्च कर किरण चंद्र श्मशान घाट में शवदाह के लिए तीसरा युनिट लगाने की योजना है. शवों को ठीक तरह से रखने के लिए 5 जगहों पर मोबाईल फ्रिजर की भी योजना है.
इसको लेकर सिलीगुड़ी नगर निमग के मेयर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ एक बैठक की. उसके बाद संवाददाताओ से बात करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि जल जमाव, डेंगू, डंपिंग ग्राउंड तथा अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर आज पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठक की गयी. पिछले वर्ष अस्पताल के सामने पानी का जमाव हुआ था.
फिलहाल अस्पताल तथा सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में दो कल्वर्ट तैयार किये गये हैं. इनकी मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है. मरम्मत के बाद बारिश में पानी निकलने में कोई समस्या नहीं होगी. इसके अलावे नये सिरे से सेवक रोड से लेकर सूर्यसेन पार्क तक एक हाईड्रेन बनाया जायेगा. वर्तमान में हाइड्रेन पर जितनी दुकाने बनी हैं उसे हटाने पर विचार किया जा रहा है. मेयर ने बताया कि खाली जगहों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने स्पॉट फाइन को शुरू की थी.
उसमें कुछ फेर बदल करने की योजना है. उन्होंने बताया कि स्पॉट फाइन लेने का अधिकार केवल एसआई को था. अब वार्ड मास्टरों को भी यह अधिकार दिया जायेगा. जहां-तहां गंदगी फैलाने वालों से एक लाख रुपये तक जुर्माना लिया जा सकता है. डंपिंग ग्राउंड को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी. वहां दीवार निर्माण करवाने के साथ कम्पोस्ट मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिससे कचरे को खाद में बदला जायेगा. उन्होंने बताया कि इटली से कम्पोस्ट मशीन मंगवाया जा रहा है. इसी के साथ किरण चंद्र श्मशान घाट में 1 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च करके तीसे विद्युत चूल्हे का निर्माण कराया जा रहा है.
20 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण भी होगा. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि एमपी तपन सेन ने अपने विकास कोष से एसएमसी को 1 करोड़ 90 लाख रूपया दिया है. इसके अलावे 30 लाख रुपये की व्यय से लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि पहली बार सिलीगुड़ी में मोबाईल र्मेंचुरी फ्रिज लगाया जायेगा. जहां बहुत कम पैसे में शव को संरक्षित कर पाएंगे. हैदराबाद की एक कंपनी से बात की गयी है. उन्होंने बताया कि नार्सिंग होम द्वारा लोगों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए काफी मोटी रकम ली जाती है. मोबाईल र्मेंचुरी फ्रिज शहर के विभिन्न जहगों पर लगाये जायेंगे. जिसेसमाज सेवी संगठनों की सहायता से संचालित किया जायेगा. इस दौरान डिप्टी मेयर राम भजन महतो के साथ नुरुल इस्लाम, परिमल मित्र व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version