तूल पकड़ रहा सफेद-नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी चलाने का मामला

सिलीगुड़ी. सफेद-नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी चलाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. टैक्सियों के परमिट जारी क रने की परक्रिया में पारदर्शिता बरतने की मांग क ो लेकर माकपा अनुमोदित युवा संगठन डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले सिलीगुड़ी कोर्ट स्थित एसडीओ दफ्तर में डिप्टी मजिस्ट्रेट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 8:03 AM

सिलीगुड़ी. सफेद-नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी चलाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. टैक्सियों के परमिट जारी क रने की परक्रिया में पारदर्शिता बरतने की मांग क ो लेकर माकपा अनुमोदित युवा संगठन डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले सिलीगुड़ी कोर्ट स्थित एसडीओ दफ्तर में डिप्टी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया.

डीवाइएफआइ के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर घोष ने कहा कि नो रिफ्यूजल टैक्सी के लिए प्रशासन एक हजार लोगों क ो परमिट देगी, लेकिन एक लाख से भी अधिक आवेदन अब-तक जमा हो चुके हैं. परमिट जारी क रने की परक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरतने के लिए उन्होंने मजिस्ट्रेट से अपील की. मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन स्वीकार कर पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरतने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version