झोपड़पट्टीवासी करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
कालियागंज : इन लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोग अब राजनेताओं से हताश हो चुके हैं. यहां बात हो रही है कालियागंज स्टेशन संलग्न झोपड़ीपट्टी के निवासियों की जिन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इन बस्तीवासियों के पास […]
कालियागंज : इन लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोग अब राजनेताओं से हताश हो चुके हैं. यहां बात हो रही है कालियागंज स्टेशन संलग्न झोपड़ीपट्टी के निवासियों की जिन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इन बस्तीवासियों के पास न तो अपने नाम जमीन है और न ही पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं.
इनका कहना है कि केवल चुनाव में नेताओं को उनकी याद आती है. उसके बाद उन्हें पूरी तरह भुला दिया जाता है. इसलिये उन्होंने बड़े ही भारी मन से वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि देश और राज्य में स्वच्छ भारत मिशन और निर्मल बांग्ला मिशन का अभियान बड़े ही तामझाम के साथ चलाया जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकारें इनकी सफलता के लिये अपनी पीठ भी थपथपा रही हैं. लेकिन इन झोपड़पट्टी में सार्वजनिक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं हो सकी है.