सिलीगुड़ी : महिला की मौत, तीन यात्री घायल
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना नक्सलबाड़ी थानांतर्गत सतभैया मोड़ के हाईवे पर हुई है. मृतका की पहचान बी दोर्जी (35) के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना नक्सलबाड़ी थानांतर्गत सतभैया मोड़ के हाईवे पर हुई है. मृतका की पहचान बी दोर्जी (35) के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर तथा टाटा सूमो के बीच आमने-सामने टक्कर से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई. महिला की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
यह सभी लोग टाटा सुमो में सवार थे. घायलों को बरामद कर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. नक्सलबाड़ी थाना के उसी तपन पाल ने बताया है कि दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.