20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर बर्फबारी, समतल पर टिप-टिप बरसा पानी

लगातार दूसरे दिन बिगड़ा मौसम का मिजाज सिलीगुड़ी में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त पूरे उत्तर बंगाल व सिक्किम पर भी पड़ा असर नाथुला और छांगु जाने पर रोक,फंसे पर्यटक सरस्वती पूजा के उत्साह पर भी फिरा पानी सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ पर भारी बर्फबारी तथा सिलीगुड़ी में टिप-टिप बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह […]

लगातार दूसरे दिन बिगड़ा मौसम का मिजाज

सिलीगुड़ी में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त
पूरे उत्तर बंगाल व सिक्किम पर भी पड़ा असर
नाथुला और छांगु जाने पर रोक,फंसे पर्यटक
सरस्वती पूजा के उत्साह पर भी फिरा पानी
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ पर भारी बर्फबारी तथा सिलीगुड़ी में टिप-टिप बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है. शुक्रवार को अचानक मौसम ने जो अंगड़ाई ली थी वह क्रम शनिवार को भी जारी रहा.मौसम के बिगड़े मिजाज से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया. फरवरी महीने में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी. सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग,पड़ोसी राज्य सिक्किम के साथ-साथ उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में तापमान का पारा पूरी तरह से नीचे लुढ़क गया है.
जिसकी वजह से हर और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सिलीगुड़ी में सुबह से ही टिप-टिप बारिश शुरू हो गई. यह क्रम देर रात तक जारी रहा. बूंदा बांदी बारिश ने सिलीगुड़ी के जनजीवन पर भारी असर डाला. आज ही सरस्वती पूजा का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया है. बारिश से सरस्वती पूजा में भी खलल पड़ा है. विद्यार्थियों के उत्साह में काफी कमी देखी गई. बाजार में भीड़ भी काफी कम थी. वाहनों की आवाजाही पर भी बारिश का असर पड़ा. सरस्वती पूजा के कारण स्कूल कॉलेजों में पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी. फिर भी पूजा के लिए बच्चे स्कूल गए हुए थे.
बारिश के कारण ना केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आज काफी कम लोग घरों से बाहर निकले. 2 दिनों पहले सिलीगुड़ी में मौसम पूरी तरह से साफ था. ठंड भी करीब-करीब खत्म हो चुकी थी. मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में साइक्लोन की वजह से सिलीगुड़ी एवं पूरे उत्तर बंगाल में मौसम पर असर पड़ा है.
हर ओर बूंदाबांदी हो रही है. दूसरी ओर मौसम की मार का सबसे अधिक असर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र एवं पड़ोसी राज्य सिक्किम पर पड़ा है. दार्जिलिंग, सिक्किम, कालिमपोंग, मिरिक आदि इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कल तक जो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था वह घटकर अचानक 1 डिग्री सेल्सियस हो गया है. पहाड़ में विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी भी हुई है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दार्जिलिंग का अधिकतम तापमान 6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा. संदकफु में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है. जबकि सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान शनिवार को 19 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच उत्तर सिक्किम के लाचेन में भारी बर्फबारी हुई है. जिसके कारण भारी ठंड का असर पड़ोसी राज्य सिक्किम में देखने को मिल रहा है. बर्फबारी की वजह से सेना द्वारा नाथुला और छांगु जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यहां जाने वाले पर्यटक गंगतोक में फंसे हुए हैं.
टूर ऑपरेटरों के संगठन ईस्टर्न हिमालय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एतवा) के महासचिव सम्राट सान्याल ने बताया है कि काफी पर्यटक छांगु एवं नाथुला जाने के लिए गंगतोक में हैं. कड़ाके की ठंड एवं बर्फबारी की वजह से पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. दूसरी ओर कल तक मौसम साफ होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार रात के बाद बारिश की संभावना खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही तापमान भी बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को दार्जिलिंग का अधिकतम तापमान 11 तथा न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जबकि सिलीगुड़ी में अधिकतम तापमान 23 एवं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि अगले 1 सप्ताह तक तापमान का पारा लगातार चढ़ेगा. बारिश की भी फिलहाल संभावना नहीं है. सिक्किम के संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को सिक्किम का अधिकतम तापमान 8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा. कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है. रविवार को सिक्किम में मौसम साफ हो जाएगा. वहां अधिकतम तापमान 14 डिग्री तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें