दिनहाटा : दिनहाटा में राजमाता दिघी पार्क का उद्घाटन

दिनहाटा : सरस्वती पूजा के अवसर पर दिनहाटा में राजमाता दिघी पार्क का उद्घाटन किया गया. रविवार लगभग 12 बजे दिनहाटा नगरपालिका के चेयरमैन विधायक उदयन गुहा ने पार्क का उद्घाटन किया. 14 फरवरी ‘वैलेंटाइन डे’ से पहले दिनहाटा शहर में नये पार्क के उद्घाटन से युवा वर्ग काफी खुश है. कार्यक्रम में चेयरमैन शुभोमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 12:58 AM

दिनहाटा : सरस्वती पूजा के अवसर पर दिनहाटा में राजमाता दिघी पार्क का उद्घाटन किया गया. रविवार लगभग 12 बजे दिनहाटा नगरपालिका के चेयरमैन विधायक उदयन गुहा ने पार्क का उद्घाटन किया. 14 फरवरी ‘वैलेंटाइन डे’ से पहले दिनहाटा शहर में नये पार्क के उद्घाटन से युवा वर्ग काफी खुश है. कार्यक्रम में चेयरमैन शुभोमय चक्रवर्ती, पार्षद असीम नंदी, गौरीशंकर माहेश्वरी, पार्थनाथ सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.

विधायक उदयन गुहा ने कहा कि पिछले एक साल में ग्रीन सिटी योजना के तहत दिनहाटा शहर में तीन दिघियों का सौंदर्यीकरण किया गया है.राजमाता दिघी के सौंदर्यीकरण के साथ ही पार्क के निर्माण के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपये लागत आयी है. विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष सरस्वती पूजा के दिन योजना के तहत तीन दिघियों को सजाने के लिए पहले चरण का काम शुरू हुआ था.
उन्होंने कहा कि आज योजना का काम पूरा कर लिया गया. दूसरे चरण में और एक दिघी को ग्रीन सीटी योजना के तहत सजाने की योजना है. उदयन गुहा ने दिनहाटा शहर को और अधिक सुंदर व सुसज्जित करने के लिए शहरवासियों की सक्रिय सहयोगिता की अपील की है. पार्क के उद्घाटन के दिन स्कूल कॉलेज छात्र छात्राओं को भारी भीड़ जुटी.
साथ ही स्थानीय हर उम्र के लोग पार्क में घूमने पहुंचे. ग्रीनसिटी योजना के तहत दिघी के चारों ओर रास्ता व बैठने की जगह बनायी गयी है. बच्चों के मनोरंजन के लिए स्लिपर, झुला सहित विभिन्न मनोरंजक सामग्री रखे गये है.

Next Article

Exit mobile version