पेपर लीक होने की आशंका के मद्देनजर बरती गयी सतर्कता
रायगंज : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ उत्तरदिनाजपुर जिले में भी मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा आरंभ हुई. प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को देखते हुए इस बार परीक्षा हॉल में ही परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गये. परीक्षा उपकेन्द्रों (वेनू) में अभिभावकों के प्रवेश और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोबाइल फोन के साथ […]
रायगंज : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ उत्तरदिनाजपुर जिले में भी मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा आरंभ हुई. प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को देखते हुए इस बार परीक्षा हॉल में ही परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गये. परीक्षा उपकेन्द्रों (वेनू) में अभिभावकों के प्रवेश और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोबाइल फोन के साथ ड्यूटी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
आज ठीक पौने बारह बजे परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र के पैकेट खोले गये. बारह बजने में पांच मिनट जब बाकी था तो परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दी गई. उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एनबीएसटीसी ने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उत्तर दिनाजपुर जिला प्रतिनिधि संजय दास ने बताया कि जिले में कुल 38 हजार 86 छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा दे रहे हैं. जिले के इस्लामपुर महकमा में कुल 22 परीक्षा उपकेन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
