सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, सिलीगुड़ी में निकाली रैली,किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी : कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने और न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका है. फिलहाल इस पेशे से जुड़े लोगों को आज विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में वकील 5 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाल रहे हैं तथा विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 1:39 AM

सिलीगुड़ी : कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने और न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका है. फिलहाल इस पेशे से जुड़े लोगों को आज विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में वकील 5 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाल रहे हैं तथा विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.

मंगलवार को सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन , टैक्स एसोसिएशन सिलीगुड़ी, सिलीगुड़ी टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रुप से मिलकर एक रैली निकाली. रैली कोर्ट परिसर से निकलकर वेनस मोड़, हिलकार्ट रोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए वापस से कोर्ट परिसर में खत्म हुई. वकीलों ने केन्द्र सरकार के रवैये की आलोचना की.

इस दौरान सिलीगुड़ी टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन के सचिव बिप्लव कुमार बर्मन ने बताया कि अकसर केन्द्र सरकार के बजट में वकीलों के लिए कोई जगह नहीं होती है. आज इस पेशे से जुड़ों लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. श्री बर्मन के अनुसार वकालत के क्षेत्र में काम करने वाले जूनियर वकीलों को कोई पैसा नहीं मिलता है.

अगर सरकार अपने बजट में इनके लिए सोचती है तो इन नये वकीलों को अपने पढ़ाई का खर्च निकालने में सुविधा होगी. रैली में 60 साल से अधिका उम्र वाले वकीलों के लिए पेंशन योजना चालू करने सहित सभी वकीलों को 20 लाख रूपये की जीवनबीमा सुविधा देने की मांग की. इनलोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी धमकी दी.