सिलीगुड़ी : लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सिलीगुड़ी : कोलकाता के मेट्रो चैनल में धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं के गिरफ्तारी का इसर सिलीगुड़ी में दिखने लगा है. सोमवार को सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस की ओर से मुंह में काली पट्टी बांधकर वेनस मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया गया. चिटफंड कांड के आरोपियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द सजा दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 1:41 AM

सिलीगुड़ी : कोलकाता के मेट्रो चैनल में धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं के गिरफ्तारी का इसर सिलीगुड़ी में दिखने लगा है. सोमवार को सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस की ओर से मुंह में काली पट्टी बांधकर वेनस मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया गया.

चिटफंड कांड के आरोपियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कोलकाता के मेट्रो चैनल में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. उसी वक्त राज्य पुलिस ने कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान, सदाब खान सहित अन्य 66 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज भी किया है.

जिसके विरोध में पूरे राज्य में कांग्रेस द्वारा धरना तथा विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी के नेता कर्मियों ने एक मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के भूमिका की कड़ी आलोचना की. प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रशांत सिंहल ने बताया कि राज्य तथा केन्द्र सरकार में मिलीभगत है.

अगर कोई विरोधी पार्टी आंदोलन करती है तो ममता सरकार पुलिस का सहारा लेकर उन्हें पिटवाती है.उन्होंने बताया कि बंगाल में गणतंत्र की हत्या हो चुकी है. जरुरत पड़ने पर वे आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन का रुख करेंगे. इस दौरान सिलीगुड़ी विधान सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित तिवारी के साथ छात्र परिषद के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शहनवाज हुसैन, मनोज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version