दार्जिलिंग: गोरामुमो प्रमुख ने दिया संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश
दार्जिलिंग: मिरिक के गोरामुमो प्रतिनिधियों को अध्यक्ष मन घीसिंग ने संगठन को और मजबूती प्रदान करने लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गोरामुमो शाखा के अध्यक्ष महेन्द्र खडका के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग से बुधवार को मुलाकात की. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मन […]
दार्जिलिंग: मिरिक के गोरामुमो प्रतिनिधियों को अध्यक्ष मन घीसिंग ने संगठन को और मजबूती प्रदान करने लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गोरामुमो शाखा के अध्यक्ष महेन्द्र खडका के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग से बुधवार को मुलाकात की.
शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ हुये मुलाकात में प्रतिनिधि टोली ने भावी कार्यक्रमों के लिये सुझाव मांगा. पिछले कुछ सप्ताह पहले गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये चार-चार लोगों की कार्यकारी कमिटी गठन करने का निर्देश जारी किया था. उक्त निर्देश के तहत मिरिक के गोरामुमो समर्थकों ने युवा इकाई से चार और गोरानामो से चार प्रतिनिधिगणों का चयन किया था.
उक्त नवगठित प्रतिनिधि टोली ने मिरिक शाखा अध्यक्ष महेन्द्र खडका के नेतृत्व में पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग से भेंट करने केन्द्रीय कार्यलय पहुंचे थे. अध्यक्ष मन घीसिग ने प्रतिनिधि टोली के साथ बातचीत किया. इस दौरान प्रतिनिधिटोली ने अध्यक्ष घीसिंग के समक्ष भावी कार्यक्रमों के लिये सुझाव मांगा. जिसमें अध्यक्ष घीसिंग ने प्रतिनिधि टोली को संगठन को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश राई ने दी.