20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : वेलेंटाइन डे आज, शॉपिंग मॉल-रेस्तरां रहेंगे गुलजार

सिलीगुड़ी : प्रेम का पर्व ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी, गुरुवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पूरे उत्साह से मनेगा. इसे लेकर युवाओं में खास तौर पर जोश देखा जा रहा है. विदेशी पर्व वैलेंटाइन डे को समय के साथ सामाजिक मान्यता मिलती जा रही है. प्रेम के इजहार के लिए पूरे साल […]

सिलीगुड़ी : प्रेम का पर्व ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी, गुरुवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पूरे उत्साह से मनेगा. इसे लेकर युवाओं में खास तौर पर जोश देखा जा रहा है. विदेशी पर्व वैलेंटाइन डे को समय के साथ सामाजिक मान्यता मिलती जा रही है. प्रेम के इजहार के लिए पूरे साल इस दिन का युवा इंतजार करते हैं.

अब तो वैलेंटाइन डे को वैलेंटाइन वीक में बदलकर पूरे सप्ताह का पर्व बन चुका है. सात से 14 फरवरी तक युवा अलग-अलग अंदाज में अपने प्रीतम के साथ प्यार जताते हैं.

वैलेंटाइन डे विवाहित जोड़ों में भी लोकप्रिय हो चुका है.वैलेंटाइन डे को अपने खास अंदाज में मनाने की लोग पूरी तैयारी कर चुके हैं. यही वजह है कि गुरुवार को दिनभर बाजार में रौनक रही. खासतौर पर फूलों की दुकानों, गिफ्ट शॉप व आभूषण की दुकानों में भीड़ देखी गयी. एक-दूजे को देने के लिए गिफ्ट गैलरियों में वैलेंटाइन कार्ड, आर्टिफिशियल गुलाब (प्लास्टिक व फैदर से बने), हर्ट साइन के आकार में बने अलग-अलग गिफ्ट, ज्वैलरी आदि की खूब खरीदारी हुई.

ज्वैलरी दुकान व विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर भी शुरू कर दिया है. वैलेंटाइन डे मनानेवालों को खासतौर पर लुभाने के लिए छोटे-बड़े सभी शॉपिंग मॉल, ज्वैलरी शोरूमों, रेस्तरां, पब बार आदि को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया है. माना जा रहा है कि गुरुवार को प्रेमी जोड़ों के पसंदीदा ठिकाने गुलजार रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें