दार्जिलिंग : अंजलि शर्मा पर बाल कलाकारों से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

दार्जिलिंग : बाल कलाकारों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (विनय गुट) ने दार्जिलिंग सदर थाने में गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकर्ता अंजलि शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी युवा मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अरुण छेत्री ने दी. शहर के सदर थाना लाइन रोड स्थित संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 3:22 AM
दार्जिलिंग : बाल कलाकारों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (विनय गुट) ने दार्जिलिंग सदर थाने में गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकर्ता अंजलि शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी युवा मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अरुण छेत्री ने दी.
शहर के सदर थाना लाइन रोड स्थित संगठन के कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अरुण छेत्री ने कहा कि बुधवार को दिल्ली के साकेत में जीटीए की ओर से गोरखा वेलफयर सेंटर का शिलान्यास किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खास तौर पर उपस्थित रहीं. इसके अलावा जीटीए चेयरमैन विनय तामांग और वाइस चेयरमैन अनित थापा भी उपस्थित रहे.
श्री छेत्री ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहाड़ के बाल कलाकार भी दिल्ली गये थे. गोर्खालैड संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने विनय तामांग और अनित थापा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पहाड़ के बाल कलाकारों से मारपीट की. इस संदर्भ में समिति की वरिष्ठ कार्यकर्ता अंजलि शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अरुण छेत्री ने कहा कि किन लोगों ने किसके उकसावे पर विनय तामांग के विरुद्ध नारेबाजी की और कलाकारों के साथ मारपीट की, यह हम लोगों को पता है.
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गोजयुमो नेता ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दार्जिलिग के सांसद सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया इस बजट सेशन में 11 जातियों को एसटी दर्जे का बिल संसद में लाने की बात कह रहे थे. लेकिन उनका दावा झूठा साबित हुआ. अरुण छेत्री ने सवाल किया कि गोरखाओं के लिए दिल्ली में हो रहे विकास कार्य से किसे परेशानी हो रही है. गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति में दम है तो सामने आकर बात करें, इस तरह हम लोगों की सहनशीलता की परीक्षा न ले.

Next Article

Exit mobile version