गेजिंग : चामलिंग सबूत दें तो राजनीति छोड़ दूंगा : पीएस गोले
एसकेएम की चार दिवसीय यात्रा में एसडीएफ सरकार पर निशाना लिम्बु-तामांग सीटों के आरक्षण पर मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गेजिंग : एक बार फिर पश्चिम सिक्किम में एसकेएम की चार दिवसीय परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार से मानेबुंग देन्ताम समष्टि में शुरू हुई. तामाबुंग वार्ड में जनता की ओर से भव्य स्वागत के […]
- एसकेएम की चार दिवसीय यात्रा में एसडीएफ सरकार पर निशाना
- लिम्बु-तामांग सीटों के आरक्षण पर मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
गेजिंग : एक बार फिर पश्चिम सिक्किम में एसकेएम की चार दिवसीय परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार से मानेबुंग देन्ताम समष्टि में शुरू हुई.
तामाबुंग वार्ड में जनता की ओर से भव्य स्वागत के बाद गांव के दलीय कार्यालय तक अध्यक्ष पीएस गोले ने पैदल यात्रा की. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों उत्साही कार्यकर्ता शामिल हुए. दलीय कार्यालय में जाकर यह यात्रा सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए पीएस गोले ने कहा कि लिम्बु और तमांग समुदायों के लिये सीट आरक्षण के प्रति पवन चामलिंग की सरकार गंभीर नहीं है.
वह झूठमूठ में एसकेएम को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पवन चामलिंग यह कहते फिर रहे हैं कि एसकेएम ने उन्हें पत्र देकर लिम्बु और तमांग जनजाति को सीट आरक्षण नहीं देने के लिये कहा था. यह सरासर झूठ है. अगर वे यह बात साबित कर सकें तो पीएस गोले राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
पीएस गोले ने कहा कि जो लोग मालिक बनकर एसकेएम का साथ देना चाहते हैं वे हमारे समर्थन में आयें. उनकी सरकार बनती है तो लोकल सरदारों के किसी काम में टीडीआर नहीं काटा जायेगा.
एसकेएम ने राज्य सरकार को 35 सूत्री मांगपत्र पेश किया है. अगर सरकार इन्हें इस बीच पूरा नहीं करती है तो 28 फरवरी 2019 की सुबह छह बजे से एक मार्च की सुबह छह बजे तक 24 घंटा बंद का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने इस बंद का समर्थन और सहयोग करने के लिये सिक्किम की जनता का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लिम्बु और तमांग समुदायों को दबाकर रखा है. खुद कोई काम किया नहीं अब उलटे विपक्ष पर आरोप मढ़ रही है.
एसकेएम के उपाध्यक्ष प्रचार प्रसार वीरेंद्र तामलिंग ने प्रेस बयान के जरिये बताया कि यात्रा के प्रथम रोज एसकेएम अध्यक्ष ने ही तमाबुंग, ही गांव, रदु खंड, सांखु और देन्तामटार की जनता से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं. भालूखोप में यधुराम थापा के घर में वार्ड स्तरीय कार्यालय और विजय छेत्री के घर में सांखु वार्ड के कार्यालय का अध्यक्ष ने उद्घाटन किया.