गंगतोक : हर शहीद के परिवार को तीन लाख देगी सिक्किम सरकार

पुलवामा में शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा की भी ली जिम्मेदारी विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने का दिया संदेश गंगतोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने पुलवामा कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 9:10 AM
  • पुलवामा में शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा की भी ली जिम्मेदारी
  • विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने का दिया संदेश
गंगतोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने पुलवामा कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का भी आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री रविवार को सरमसा गार्डेन में तीन दिवसीय ‘साथी’ कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
वह बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे. उनके अलावा समारोह में लोकसभा सदस्य पीडी राई, टाइटन कंपनी के एमडी भास्कर भट्ट, मानव संसाधन विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जीपी उपाध्याय और सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एपी सुब्बा की मुख्य खास उपस्थिति रही.
उल्लेखनीय है कि सिक्किम अगेंस्ट एडिक्शन टुवार्ड्स हेल्थी इंडिया (साथी) मुख्यमंत्री के युवा सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भरता मिशन की एक पहल है, जो विद्यार्थियों को नशे और अन्य तरह बुरी आदतों से बचाने का प्रयास करती है. इसका मकसद नौजवानों में सकारात्मक सोच विकसित करते हुए उन्हें व्यसनों से दूर रखना है. इस परियोजना में सरकार का सहयोग टाइटन कंपनी करती है.
मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने साथी योजना को प्रभावी मिशन बताते हुए पुलवामा आतंकी हमले के हर शहीद जवान के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये और उनके बच्चों को शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की, जिसका तालियों के बीच स्वागत किया गया. समारोह में तीन वर्ष के सामूहिक प्रयास की रिपोर्ट ‘ज्ञान आधारित भविष्य : युवा वर्ग का मार्गदर्शन’ का भी लोकार्पण किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक साथी ने 100 स्कूलों तक अपनी पहुंच बढ़ाने और 500 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उसने 4000 वरिष्ठ शिक्षकों को प्रशिक्षित कर 68000 विद्यार्थियों को इसके दायरे में लाने का भी लक्ष्य हासिल कर लिया है. तीन दिवसीय समारोह में जीरो वेस्ट का लक्ष्य हासिल करते हुए प्लास्टिक की बोतलों और कप-प्लेट पर पूरी तरह से रोक लगायी थी.
मुख्यमंत्री ने समारोह में आइडिया ट्री का भी निरीक्षण किया, जिसमें स्कूली बच्चों ने राज्य के लिए तय लक्ष्य को निर्धारित कर रखा था. उन्होंने विद्यार्थियों के सुझावों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के विकास में युवा वर्ग की महती भूमिका है.
समारोह में कई स्टॉल लगे थे, जिनमें मुख्य रूप से करियर गाइडेंस, जैव खेती, रीडिंग कॉर्नर और स्वास्थ्य जांच शिविर ने दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया. समारोह में 100 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों, पांच हजार विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी रही.

Next Article

Exit mobile version