जिला माटी उत्सव में तेज आवाज पर नियंत्रण

माइक की जगह छोटे साउंड बॉक्स का होगा इस्तेमाल 22 से शुरू हो रहे उत्सव में कृषि उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी जलपाईगुड़ी : एक बार फिर प्रभात खबर ने अपना असर दिखाया. धूपगुड़ी में द्वितीय ऑडिटोरियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माइक बजाये जाने को लेकर उठाये गये सवालों की खबर प्रभात खबर में छपने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 12:58 AM

माइक की जगह छोटे साउंड बॉक्स का होगा इस्तेमाल

22 से शुरू हो रहे उत्सव में कृषि उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
जलपाईगुड़ी : एक बार फिर प्रभात खबर ने अपना असर दिखाया. धूपगुड़ी में द्वितीय ऑडिटोरियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माइक बजाये जाने को लेकर उठाये गये सवालों की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता. उसने स्पष्ट किया है कि आगामी 22-24 फरवरी को जलपाईगुड़ी जिला माटी उत्सव के आयोजन में माइक का उपयोग नहीं किया जायेगा. हालांकि तब तक माध्यमिक परीक्षाएं समाप्त हो चुकी होंगी, लेकिन चंद रोज बाद ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होनी है.
जिला प्रशासकीय सूत्र के अनुसार जिला माटी उत्सव 22 फरवरी को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के घुघुडांगा में आयोजित होने जा रहा है. इसके लिये सोमवार को जिला परिषद के सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला कृषि, बागवानी विभाग के साथ सूचना व संस्कृति विभाग, एडीएम (जिला परिषद) अभिजित मित्रा शामिल हुए.
जिला माटी उत्सव की प्रस्तुति बैठक के बाबत जिला परिषद के कृषि विभागाध्यक्ष गोविंद राय ने बताया कि उत्सव में आने वाले करीब 500 किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति की जानकारी दी जायेगी. उन्हें खेतों की मृदा जांच व अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी. उत्सव में विभिन्न स्टॉल रहेंगे. इनके अलावा कृषि उत्पादों के लिये प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.
बैठक से इतर जिला परिषद की लोक निर्माण कार्याध्यक्ष नूर जहान बेगम ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर जिला माटी उत्सव में माइक का उपयोग नहीं होगा. उसकी जगह साउंड बॉक्स का उपयोग किया जायेगा, ताकि आवाज ज्यादा दूर तक न जाये.

Next Article

Exit mobile version