किशोरी से छेड़खानी
सिलीगुड़ी : नाबालिग से छेड़छाड़ व अपशब्द का मामला सामने आने से इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हांलाकि मौके पर पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिगढ़ के आठ नंबर रोड इलाके में यह घटना घटी है. आरोप है कि एक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली […]
सिलीगुड़ी : नाबालिग से छेड़छाड़ व अपशब्द का मामला सामने आने से इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हांलाकि मौके पर पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिगढ़ के आठ नंबर रोड इलाके में यह घटना घटी है. आरोप है कि एक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बीते कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था.
कई बार उसे कुप्रस्ताव भी दिया. लड़की ने यह बात अपने परिवार वालों को बता दी. घटना सुनते ही नाबालिग की मां व परिवार के अन्य सदस्य आरोपी के घर पहुंचे और डांट-फटकार की. आरोपी उल्टे उलझ पड़ा. उसके बाद इलाकाई लोग भी उत्तेजित हो गये और आरोपी के घर को घेरा. जानाकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तेजित लोगों को शांत कराया. शनिवार महिला ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व धक्का-मुक्की के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.