धूमधाम से निकली रथयात्रा
मालदा : मालदा में धूमधाम से रथयात्रा उत्सव मनाया गया. आज शाम चार बजे से मालदा ईस्कॉन कमेटी की रथयात्राा शुरू हुई. यह रथयात्राा शहर के नेताजी मोड़ से शुरू होकर फोयाड़ा मोड़, बीटी कॉलेज मोड़, केजे सान्याल रोड, राजमहल रोड, रवींद्र एवेन्यू, रथबाड़ी होकर रामकृष्णपल्ली इलाके में समाप्त हुई. रथयात्रा में काफी संख्या में […]
मालदा : मालदा में धूमधाम से रथयात्रा उत्सव मनाया गया. आज शाम चार बजे से मालदा ईस्कॉन कमेटी की रथयात्राा शुरू हुई. यह रथयात्राा शहर के नेताजी मोड़ से शुरू होकर फोयाड़ा मोड़, बीटी कॉलेज मोड़, केजे सान्याल रोड, राजमहल रोड, रवींद्र एवेन्यू, रथबाड़ी होकर रामकृष्णपल्ली इलाके में समाप्त हुई. रथयात्रा में काफी संख्या में विदेशी भक्तों का समागम हुआ था.
आज मालदा शहर के मकदमपुर इलाके में रथयात्रा के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया. यह रथ मकदमपुर से गौड़ रोड ले जाया गया. दूसरी ओर विनय सरकार रोड व कुलीपाड़ा इलाके में भी विशाल रथयात्राा का आयोजन किया गया. ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत बाचामारी इलाके में भक्तों ने पितल का रथ खींचा. आठ फीट के इस पितल के रथ की रस्सी खींचने के लिए भक्तों में होड़ मच गयी. मालदा जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा उत्सव का मनाया गया. उत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. चारो ओर पुलिस बल तैनात दिखे.