खाद्य मंत्री ने किया बंद चाय बागान का दौरा

यहां छह मजदूरों की कुपोषण से हुई है मौत जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आवश्यक आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रविवार को बंद रायपुर चाय बागान का दौरा किया, जहां एक सप्ताह में छह मजदूरों की कुपोषण से मौत हो चुकी है. उनके कुपोषण से मर जाने की बात कबूल करते हुए मल्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 6:20 AM

यहां छह मजदूरों की कुपोषण से हुई है मौत

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आवश्यक आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रविवार को बंद रायपुर चाय बागान का दौरा किया, जहां एक सप्ताह में छह मजदूरों की कुपोषण से मौत हो चुकी है. उनके कुपोषण से मर जाने की बात कबूल करते हुए मल्लिक ने कहा : बंद चाय बागान के मजदूरों को एफसीआइ से अच्छा चावल मिलेगा.

एक निरीक्षक तीन बंद बागानों के मजदूरों के बीच खाद्यान्न वितरण की निगरानी करेगा. जलपाईगुड़ी की सब डिवीजनल अधिकारी सीमा हलदर ने बताया कि अच्छे खाद्यान्न की सतत आपूर्ति की कमी की वजह से सात दिनों के दौरान रायपुर चाय बागान में दो बच्चों समेत छह लोग कुपोषण से मर गये.

यह चाय बागान 2003 से बंद पड़ा है. मंत्री ने कुपोषण से मृत मजदूरों के परिवारों को 5-5 हजार रुपये सौंपा. सुदूर क्षेत्रों के ये चाय बागान बंद पड़े हैं तथा मजदूरों के पास पर्याप्त खाद्यान्न खरीदने के लिए पैसा कमाने का कोई अवसर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version