मालदा: मालदा अदालत के लॉ-क्लर्क विजय बसाक (38) की हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह गला कटा अवस्था में विजय का शव मालदा एयरपोर्ट के मैदान में पड़ा पाया गया. सुबह लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एयरपोर्ट के भीतर हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. विजय इंग्लिशबाजार थाना के सुलतानपुर गांव का रहनेवाला था. इस हत्या मामले में इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का अनुमान है कि इस हत्या के पीछे कोई व्यवसायिक रंजिश हो सकती है.
विजय बसाक जमीन खरीदने-बेचने का धंधा भी करता था. मालदा के पिरोजपुर मौजा में उसके नाम पर छह से सात बीघा जमीन है. बाजार में जमीन की कीमत 16 से 20 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके पहले भी विजय पर हमला किया गया था. विजय अविवाहित था. पिछली बार नौ लोगों के खिलाफ उसने नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. 28 मई को ही चिकित्सा करा कर कोलकाता से विजय मालदा आया था.
सोमवार की रात थाने में वह उन अपराधियों के बारे में जानकारी लेने गया था, जिसके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज करायी थी. उन लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया था. थाने में वह अपने एक दोस्त के साथ गया था. काफी देर तक उसका दोस्त थाने के बाहर ही उसका इंतजार कर रहा था. बीच में वह खाने के लिए एक होटल में चला गया था. उसके बाद भी वह थाने के बाहर ही इंतजार कर रहा था. विजय का पता नहीं चलने पर उसने उसके कुछ परिजनों से बात की. सुबह सूचना मिली कि एयरपोर्ट के भीतर उसका शव पड़ा हुआ है.
उसके दोस्त पर भी पुलिस संदेह कर रही है. जब विजय का पता नहीं चल रहा है तो उसने इसकी सूचना पुलिस को रात में क्यों नहीं दी. विजय के मोबाइल पर फोन कर उसने खोज-खबर भी नहीं ली. रात में विजय के नहीं मिलने पर वह घर चला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हत्या के पीछे एक से अधिक लोग हो सकते हैं. उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान पाये गये हैं.