पुलिस की रोक से बेपरवाह भाजपा समर्थकों ने निकाली रैली

कूचबिहार : पुलिस प्रशासन की रोक को नजरअंदाज करते हुए रविवार को कूचबिहार शहर संलग्न बाबुरहाट इलाके से भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली निकली. भाजपा के कूचबिहार जिला सभानेत्री मालती राभा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली शुरू होते ही पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश करने लगे. इसे लेकर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 2:57 AM
कूचबिहार : पुलिस प्रशासन की रोक को नजरअंदाज करते हुए रविवार को कूचबिहार शहर संलग्न बाबुरहाट इलाके से भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली निकली. भाजपा के कूचबिहार जिला सभानेत्री मालती राभा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली शुरू होते ही पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश करने लगे. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ जिला सभानेत्री का विवाद छिड़ गया.
हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उनका रास्ता छोड़ दिया. इधर कूचबिहार-2 ब्लॉक के पुंडिबाड़ी बाजार इलाके में भाजपा के बाइक रैली को पुलिस ने रोक दिया. इसपर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस का विवाद छिड़ गया.
फिर भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. माथाभांगा में भी भाजपा के बाइक रैली को लेकर भारी गड़बड़ी की खबरें मिली है. तृणमूल समर्थकों ने रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की व उनके बाइक तोड़. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version