घोक्साडांगा में अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

कूचबिहार : जिले के माथाभांगा महकमा अंतर्गत घोक्साडांगा थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी में अवैध शराब की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम हैं, बबलू राय (42) और जगत चंद्र लस्कर (37). इनके पास से पुलिस ने करीब डेढ़ सौ बोतल शराब बरामद की है. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 1:22 AM

कूचबिहार : जिले के माथाभांगा महकमा अंतर्गत घोक्साडांगा थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी में अवैध शराब की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम हैं, बबलू राय (42) और जगत चंद्र लस्कर (37). इनके पास से पुलिस ने करीब डेढ़ सौ बोतल शराब बरामद की है. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक एक मोटरबाइक और एक टोटो भी जब्त की गयी हैं.

पुलिस सूत्र के अनुसार, गिरफ्तार जगत चंद्र लस्कर माथाभांगा थानांतर्गत निशिगंज के कोदालखेती इलाके का निवासी है, जबकि बबलू राय घोक्साडांगा थानांतर्गत अठारहकोठा के कालापानी इलाके का निवासी है. ये दोनों टोटो और मोटरबाइकों में शराब की खेप ले जा रहे थे, जब गुप्त सूचना के आधार पर प्रेमेरडांगा इलाके से उन्हें रोककर तलाशी ली गयी. घोक्साडांगा थाना के ओसी राहुल तालुकदार ने बताया कि प्रेमेरडांगा इलाके में अवैध शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version