सिवेट कैट व एक विषैला सांप बरामद
बानरहाट : रविवार को बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मियों ने अलग-अलग इलाकों से एक सिवेट कैट के साथ ही विषैला सांप बरामद किया. वहीं बिन्नागुड़ी वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि एक बीमार सिवेट कैट को बरामद कर उसे इलाज के लिए लाटागुड़ी में भेजा गया है. सांकोआझोड़ा-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत बटतली इलाके में […]
बानरहाट : रविवार को बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मियों ने अलग-अलग इलाकों से एक सिवेट कैट के साथ ही विषैला सांप बरामद किया. वहीं बिन्नागुड़ी वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि एक बीमार सिवेट कैट को बरामद कर उसे इलाज के लिए लाटागुड़ी में भेजा गया है.
सांकोआझोड़ा-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत बटतली इलाके में बीमार सिवेट को देखकर लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. फिर वनकर्मी वहां पहुंचकर सिवेट कैट को बरामद कर रेंज ऑफिस लेकर गये.
बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ रेंजर अर्घदीप राय ने बताया कि प्राथमिक तौर पर उसे बीमार देखकर इलाज के लिए लाटागुड़ी भेजा गया है.उन्होंने बताया कि धूपगुड़ी के चड़चड़ाबाड़ी इलाके से एक विषैला सांप बरामद हुआ है. सांप को सोनाखाली के जंगल में छोड़ दिया गया है.