profilePicture

शौच की बात कह रात में ट्रेन से गालूडीह में उतरा, सुबह पेड़ से लटकता मिला शव

गालूडीह : गालूडीह पश्चिमी केबिन के पास रेलवे कॉलोनी के पीछे गुरुवार को झाड़ियों में गुलर के पेड़ से संदिग्ध हालत में युवक का लटकता शव पुलिस ने बरामद किया. सफेद गमछे के सहारे युवक की लाश झूल रही थी. उसकी जीभ बाहर निकली थी. आंख थोड़ी खुली थी. कहीं चोट के निशान नहीं थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 2:04 AM
an image

गालूडीह : गालूडीह पश्चिमी केबिन के पास रेलवे कॉलोनी के पीछे गुरुवार को झाड़ियों में गुलर के पेड़ से संदिग्ध हालत में युवक का लटकता शव पुलिस ने बरामद किया. सफेद गमछे के सहारे युवक की लाश झूल रही थी. उसकी जीभ बाहर निकली थी. आंख थोड़ी खुली थी. कहीं चोट के निशान नहीं थे. युवक ने मटमैले रंग का फूलपैंट और लाल रंग का टी शर्ट पहना था.

अंदर स्पोर्ट्स गंजी और स्पोर्ट्स हॉप पैंट पहना था. पांव में चप्पल और जूते नहीं थे. गालूडीह थाना प्रभारी सुधांशु कुमार पहुंचे. कुछ देर बाद आरपीएफ और जीआरपीएफ के ओसी भी पहुंचे. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा. युवक की पहचान ओड़िशा के जामदा थाना क्षेत्र के सुंदर मोहन मुर्मू के पुत्र जीतराय मुर्मू (30) के रूप में हुई है. शाम में गालूडीह पहुंचे एक दोस्त ने उसकी पहचान की.

Next Article

Exit mobile version