कालिम्पोंग : गोरामुमो ने भाजपा के टिकट पर दार्जिलिंग लोकसभा सीट से खड़े राजू बिष्ट को अपना समर्थन घोषित किया है. लेकिन अब इस पर पार्टी में विरोध के सुर उठने शुरू हो गये हैं. गोरामुमो के कालिम्पोंग जिला के मुख्य संयोजक मौरीस कालिकोटे ने पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्णय पर अंसतोष जाहिर किया.
कालिम्पोंग में गोरामुमो के लोपसांग लामा खेमा के पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्णय का स्वागत करने पर मौरीस कालिकोटे ने कहा है कि भाजपा अपने राष्ट्रीय घोषणापत्र में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लिए छठी अनुसूची को संसद में पारित कराने का वादा करे, तभी उसे सहयोग किया जायेगा, अन्यथा आगे कोई निर्णय लिया जायेगा. गोरामुमो और भाजपा के गठबंधन से पैदा असमंजस पर यहां के श्यामदेवी भवन में एक बैठक आयोजित कर उक्त निर्णय लेने की जानकारी श्री कालिकोटे ने दी.
उक्त निर्णय के लिए भाजपा को कितने दिन की मियाद देने के सवाल पर उन्होंने कोई समयसीमा नहीं बतायी. लेकिन इतना जरूर कहा कि यदि भाजपा अपने घोषणापत्र में छठी अनुसूची की बात नहीं डालती है तो पुनः बैठक बुलाकर चुनाव में भाजपा को सहयोग करना है कि नहीं, इस पर निर्णय लिया जायेगा. श्यामादेवी भवन में सम्पन्न बैठक में गोरामुमो समर्थकों की काफी भीड़ रही.गोरामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता नीरज जिम्बा से जब पार्टी में मतभेद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौरीस कालिकोटे गोरामुमो की स्थायी समिति के सदस्य हैं. लेकिन गोरामुमो के भाजपा के साथ गठबंधन करने के विषय में बुलायी गयी बैठक में बुलाने के बाद भी वह नहीं आये. नीरज जिम्बा ने कहा कि कुछ समय से पार्टी के साथ मौरीस उतना संपर्क में नहीं हैं. इस विषय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर बात की जायेगी.