महिला श्रमिकों से कीटनाशक छिड़काव कराने का विरोध

बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत करबाला चाय बागान में शुक्रवार को सुबह तक बीजेपी समर्थित बीटीडब्ल्यूयू श्रमिक संगठन की ओर से महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं तथा श्रमिकों ने गेट मीटिंग कर प्रबंधक के खिलाफ में नारे लगाये व विरोध प्रदर्शन किया. चाय बागान के पेड़-पौधों के ऊपर महिला श्रमिकों से कीटनाशक छिड़काव के कार्य कराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 1:38 AM

बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत करबाला चाय बागान में शुक्रवार को सुबह तक बीजेपी समर्थित बीटीडब्ल्यूयू श्रमिक संगठन की ओर से महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं तथा श्रमिकों ने गेट मीटिंग कर प्रबंधक के खिलाफ में नारे लगाये व विरोध प्रदर्शन किया.

चाय बागान के पेड़-पौधों के ऊपर महिला श्रमिकों से कीटनाशक छिड़काव के कार्य कराये जा रहे हैं. महिलाओं से यह कार्य कराने के विरोध में श्रमिक संगठन ने चाय प्रबंधक के विरोध में धरना दिया.
श्रमिक संगठन एवं महिला श्रमिकों का आरोप है कि कीटनाशक छिड़काव से जो गर्भवती महिलाएं हैं या जिन महिलाओं के बच्चे स्तनपान करते हैं, उन बच्चों के ऊपर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं एवं महिलाओं का भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है. जबरन प्रबंधक द्वारा महिलाओं से चाय बागानों में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है.
श्रमिक संगठन के सचिव विजय मोथे ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चाय श्रमिक संगठन के वरिष्ठ नेता घूरन उरांव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्री उरांव ने बताया कि महिलाओं द्वारा यह कार्य प्रबंधक की ओर से कराए जाने से रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. लेबर कमिश्नर एवं मानवाधिकार में इसकी शिकायत भी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version