भाजपा ने तृणमूल प्रत्याशी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

बालुरघाट : एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है वहीं, कई केंद्र से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप भी लग रहे हैं. इसी तरह की एक घटना में गुरुवार की शाम को भाजपा के महासचिव बापी सरकार ने बालुरघाट लोकसभा केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 3:42 AM

बालुरघाट : एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है वहीं, कई केंद्र से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप भी लग रहे हैं.

इसी तरह की एक घटना में गुरुवार की शाम को भाजपा के महासचिव बापी सरकार ने बालुरघाट लोकसभा केंद्र से तृणमूल प्रत्याशी अर्पिता घोष पर सांसद वाले स्टिकर लगे वाहन से चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाकर जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.
वहीं, चुनाव अधिकारी दीपाप प्रिया पी ने शिकायत की पड़ताल कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है.
इसके चलते राजनैतिक प्रचार वाले सरकारी फ्लेक्स, बैनर और सरकारी होर्डिंगों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरें कागज से ढक दी गयी हैं. आरोप है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अर्पिता घोष पिछले कई रोज से सांसद वाले स्टिकर लगे वाहन से प्रचार कर रही हैं.
जबकि ऐसा करना आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन माना गया है. इसको लेकर गुरुवार की शाम को भाजपा नेता बापी सरकार ने जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.
भाजपा नेता बापी सरकार ने कहा कि छह नंबर बालुरघाट सीट से तृणमूल प्रत्याशी जिस वाहन से चुनाव प्रचार कर रही हैं उस पर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का स्टिकर लगा हुआ है.
इसके अलावा पहले की तरह उन्हें पुलिस प्रशासन से हर तरह का रूटीन सहयोग मिल रहा है. इस तरह से अर्पिता घोष आचार संहिता के उल्लंघन की दोषी हैं. इस बारे में अर्पिता घोष का कहना है कि वे शिकायत कर ही सकते हैं.
हालांकि तीन जून तक वे सांसद हैं. वहीं, जिला चुनाव अधिकारी एवं डीएम दीपाप प्रिया पी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. शिकायत की पड़ताल कर जरूरी कार्रवाई करेंगी.
महानगर से अब तक 2.61 करोड़ जब्त कर चुकी कोलकाता पुलिस
कोलकाता पुलिस के डीडी व एसटीएफ की टीम ने मिल कर चलाया अभियान
जनवरी से अब तक 193 हथियार व 290 राउंड कारतूस हो चुका है जब्त

Next Article

Exit mobile version