प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ व सतपाल महाराज आयेंगे दार्जिलिंग

दार्जिलिंग : गोजमुमो (विमल गुरुंग गुट) और गोरामुमो समर्थित भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सतपालजी महाराज जैसे शीर्ष नेताओं के दार्जिलिंग आने की संभावना है. भाजपा के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान से मिली जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 6:58 AM

दार्जिलिंग : गोजमुमो (विमल गुरुंग गुट) और गोरामुमो समर्थित भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सतपालजी महाराज जैसे शीर्ष नेताओं के दार्जिलिंग आने की संभावना है.

भाजपा के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान से मिली जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली है.
भाजपा के गोरखाओं की समस्याओं पर गम्भीर होने का दावा करते हुये श्री देवान ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा की सरकार ने देश में कुछ ऐसी समस्या थी, जिसके कारण कारण गोरखाओं का समस्या यथवत रहा. अब दूसरी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार बनना तय है.
केन्द्र में भाजपा सरकार का गठन होते ही हमलोग केन्द्रीय नेतृत्वगणों से मुलाकात करने जायेंगे और दार्जिलिंग की समस्या के समाधान का मार्ग निकालने की मांग करेंगे.
उन्होंने बताया कि बीते दिनों दार्जिलिंग के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी थी. उक्त बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव अरविंद मेनन और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किशोर बर्मन विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में दार्जिलिंग, मिरिक, कालिम्पोंग, कार्सियांग आदि क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक भी उपस्थित रहे.
बैठक में आगमी तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिलीगुड़ी में आयोजित चुनावी जनसभा के बाद दार्जिलिंग में भाजपा प्रत्याशी राजू विष्ट के पक्ष में रोड शो और जनसभा करने का निर्णय लिया है. आयोजित रोड शो और जनसभा में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और सतपालजी महाराज आदि जैसे शीर्ष नेतृत्वगणों को आमंत्रित करने का योजना है.
एक प्रश्न के जवाब में जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार का गठन होते ही हमलोग दिल्ली जायेंगे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्वगणों के साथ भेंट करके दार्जिलिंग की समस्या को समाधान करने की मांग करेंगे. आगमी दो-चार दिनों के भीतर पार्टी आलाकमान चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगा. उक्त घोषणा पत्र में दार्जिलिंग के लिये भी कुछ सौगात होगा.

Next Article

Exit mobile version