19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिमल गुरुंग : गोरखालैंड की मांग अब भी बरकरार है

कोलकाता : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के नेता बिमल गुरुंग ने कहा है कि दार्जिलिंग में पृथक गोरखालैंड की मांग अब भी बरकरार है और वह अब भी पार्टी के अध्यक्ष हैं. गुरुंग इस समय छिपे हुए हैं. उन्होंने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब क्षेत्र में मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और तृणमूल […]

कोलकाता : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के नेता बिमल गुरुंग ने कहा है कि दार्जिलिंग में पृथक गोरखालैंड की मांग अब भी बरकरार है और वह अब भी पार्टी के अध्यक्ष हैं. गुरुंग इस समय छिपे हुए हैं. उन्होंने यह दावा ऐसे समय में किया है, जब क्षेत्र में मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि पृथक राज्य की मांग आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक मुद्दा नहीं है.

इसे भी पढ़ें : मां का आशीर्वाद लेकर पर्चा भरने चले BJP के सुदर्शन भगत, नॉमिनेशन में शामिल होंगे सीएम रघुवर दास

पार्टियों के प्रवक्ताओं ने कहा था कि इस बार मुद्दा विकास है. गुरुंग ने एक अज्ञात जगह से बुधवार को कहा, ‘हम हर चुनाव को हमारे (पृथक राज्य के) लक्ष्य की दिशा में एक कदम आगे की ओर मानते हैं. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश के बाकी हिस्सों को स्पष्ट संदेश भेजेगा कि दार्जिलिंग, तराई और दोआर के इलाकों ने गोरखालैंड राज्य की मांग छोड़ी नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : बागडोगरा एयरपोर्ट पर हलचल तेज, 2 बजे आ रहे हैं GJM के भूमिगत नेता विमल गुरुंग

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव पश्चिम बंगाल सरकार की ‘तानाशाही’ और इसके खिलाफ खड़े होने की लोगों की इच्छाशक्ति के बीच लड़ाई है. दार्जिलिंग लोकसभा सीट के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें