आज सिलीगुड़ी आयेंगी ममता बनर्जी
पहाड़ और आसपास को तूफानी दौरा... कई जनसभाओं को करेंगी संबोधित अन्य तृणमूल नेताओं का भी लगेगा जमावड़ा सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग,जलपाईगुड़ी तथा राजयंग सीट पर दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. इससे पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता उत्तर बंगाल की धरती पर कदम रखने लगे हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री […]
पहाड़ और आसपास को तूफानी दौरा
कई जनसभाओं को करेंगी संबोधित
अन्य तृणमूल नेताओं का भी लगेगा जमावड़ा
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग,जलपाईगुड़ी तथा राजयंग सीट पर दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. इससे पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता उत्तर बंगाल की धरती पर कदम रखने लगे हैं. बुधवार को सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री के सभा के बाद शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के हांसखोवा चाय बागान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
वह कल ही डुवार्स दौरे से सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. वह दार्जिलिंग लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार अमर सिंह राई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. गुरुवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह जानकारी दी. आज वे तृणमूल के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर मंत्री ने अमर सिंह राई धरती पुत्र बताया और कहा कि वे 5 वर्षों तक एमएलए भी रह चुके हैं. उन्ही के समर्थन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी तथा राजयंग सीट पर आगामी 18 तारीख को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री के इन सभी इलाकों में कई सभा करने की बात है. मंत्री ने बताया कि 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री उत्तर दिनापुर जिले के दासपाड़ा हाईस्कूल मैदान में एक सभा करेंगी.
जबकि 11 अप्रैल को दार्जिलिंग के चौरस्ता तथा 13 अप्रैल को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क इलाके में सभा को संबोधित करेंगी. मंत्री ने बताया कि इस दौरान तृणमूल के राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता, मंत्री अरुप विश्वास,शुभेंदु अधिकारी का भी कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि चाय बगान इलाके में भी जोरदार प्रचार किया जा रहा है. सुकरा मुंडा तथा अन्य आदिवासी नेताओं को मीटिंग करने का भी निर्देश दिया गया है.
