सिलीगुड़ी : दो साल बाद फिर हुआ खाकी वर्दी का रंग सफेद

आमलोगों में भी दिलचस्पी और उत्सुकता सिलीगुड़ी : राज्य की राजधानी कोलकाता में पुलिस हमेशा ही सफेद वर्दी में दिखती है. लेकिन सिलीगुड़ी में पुलिस कर्मचारी पहली बार सफेद वर्दी में दिख रहे हैं. इस बार ट्रैफिक विभाग के पुलिस कर्मचारियों को सच्चाई का प्रतीक माना जाने वाले सफेद रंग की वर्दी बहाल की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 7:18 AM

आमलोगों में भी दिलचस्पी और उत्सुकता

सिलीगुड़ी : राज्य की राजधानी कोलकाता में पुलिस हमेशा ही सफेद वर्दी में दिखती है. लेकिन सिलीगुड़ी में पुलिस कर्मचारी पहली बार सफेद वर्दी में दिख रहे हैं. इस बार ट्रैफिक विभाग के पुलिस कर्मचारियों को सच्चाई का प्रतीक माना जाने वाले सफेद रंग की वर्दी बहाल की गयी है.

सफेद वर्दी में काले रंग की कमरबंद पेटी में ट्रैफिक पुलिस काफी रोचक दिख रही है. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को अचानक इस अवतार में देखकर शहर वासियों की जिज्ञासा बढ़ गयी है.

रविवार सुबह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी ट्रैफिक प्वाइंट का संचालन कर रहे पुलिस कर्मचारी सफेद वर्दी में दिखे.

अचानक वर्दी का रंग बदलने से सभी की दिलचस्पी भी बढ़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ट्रैफिक विभाग के पुलिस की वर्दी का रंद सफेद कर दिया गया है. रविवार से ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के लिए सफेद वर्दी का नियम लागू किया गया है. यहां बता दें कि वर्ष 2017 में भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की वर्दी का रंद बदल दिया गया था. खाकी के बदले सफेद सर्ट व नीले रंग की पैंट, काले रंग की कमरबंद पेटी व काला जूता बहाल किया गया था.

ट्रैफिक सहित सभी पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों के लिए एक ही प्रकार की वर्दी थी. लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने फिर से खाकी धारण कर लिया. जबकि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नीले-सफेद ही रहे. बाद में इन लोगों को भी वापस खाकी पहनाया गया. फिर रविवार से अचानक ट्रैफिक पुलिस की वर्दी खाकी से बदलकर सफेद कर दी गयी है.

क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर भरत लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ट्रैफिक विभाग के पुलिस कर्मचारियों के लिए सफेद वर्दी बहाल की गयी है. रविवार से इसे औपचारिक तौर पर लागू किया गया.

Next Article

Exit mobile version