कांग्रेस नेताओं ने ममता और मोदी पर बोला हमला
Advertisement
मल्लागुड़ी में हेलीकॉप्टर लैंड कराने को नहीं मिली अनुमति
कांग्रेस नेताओं ने ममता और मोदी पर बोला हमला चुनाव आयोग पर भी चुप्पी साधने का आरोप चोपड़ा उतरे बिना वापस लौटे गुलाम नबी आजाद सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बाद अब सिलीगुड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा को भी ग्रहण लग गया है. हांलाकि काफी मशक्कत के बाद प्रधानमंत्री […]
चुनाव आयोग पर भी चुप्पी साधने का आरोप
चोपड़ा उतरे बिना वापस लौटे गुलाम नबी आजाद
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बाद अब सिलीगुड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा को भी ग्रहण लग गया है. हांलाकि काफी मशक्कत के बाद प्रधानमंत्री की जनसभा तो हो गयी,लेकिन राहुल गांधी की जनसभा होगी की नहीं,यह अभी तय नहीं लग रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी को जान बूझ कर सिलीगुड़ी आने से रोका जा रहा है. मल्लागुड़ी के पुलिस लाइन में भी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दे जा रही है.जबकि यहां से कुछ ही दूरी पर 14 अप्रैल को दागापुर इलाके में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
शुक्रवार को सिलीगुड़ी के कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार ने बताया कि राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, नगमा, वीपी सिंह कांग्रेस के स्टार कैंपेनर हैं. इन लोगों को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी तथा उत्तर दिनापुर जिले में चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से आना जाना है. उन्होंने बताया कि गत 11 अप्रैल को चोपड़ा के दासपाड़ा इलाके में गुलाम नबी आजाद की चुनावी जनसभा थी.
सभी नियमों को मानकर सुविधा एप से अनुमति भी ली गया थी. लेकिन ऐन मौके पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली. जिसके चलते गुलाम नबी आजाद को वापस से लौटना पड़ा.आज शुक्रवार को चोपड़ा में दोपहर 2 बजे नगमा का कार्यक्रम था. जबकि चुनाव आयोग ने 1 बजे ही वहां हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि कार्सियांग में मीटिंग करने के लिए उन्होने 10 तारीख को सुविधा एप इसे अनुमति मांगी थी. वहां भी उन्हें सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. श्री मालाकार ने बताया कि 14 तारीख को राहुल गांधी सिलीगुड़ी के दागापुर इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
जिस वजह से सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए गत 7 तारीख को सुविधा एप से अनुमति मांगी गयी थी. उनका आरोप है कि आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा उन्हें फोन पर बताया गया कि वहां राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया जायेगा. अगर उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई होती तो वे इसके विकल्प के बारे में भी सोच पाते. श्री मालाकार ने आरोप लगाते हुए कहां कि राज्य सरकार तथा चुनाव आयोग व स्थानीय पुलिस प्रशासन जानबूझकर उनके चुनावी कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न कर रही है. शंकर मालाकार ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर उन्हें अनुमति मिल जाती है तभी सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की सभा संभव है.
दूसरी ओर इन सभी समस्याओं पर एआईसीसी के सचिव वीपी सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग दिल्ली में बैठकर भीष्म पितामह की भूमिका निभा रही है. समस्या जानकर भी चुप्पी साधे बैठी है. कांग्रेस आंदोलन पर विश्वास करती है. उन्होंने बताया कि एक ओर ममता बनर्जी तथा दूसरी ओर चुनाव आयोग की मदद से नरेन्द्र मोदी तथा अमित शाह बंगाल में कांग्रेस की शक्ति को रोकना चाहते हैं. वे अपनी बातों को आंदोलन से जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती, छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन तथा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement