एक कंपनी के जवानों ने आठ थाना क्षेत्रों में रूट मार्च के अलावा की नाका चेकिंग
Advertisement
दक्षिण दिनाजपुर में केंद्रीय बलों ने किया फ्लैग मार्च
एक कंपनी के जवानों ने आठ थाना क्षेत्रों में रूट मार्च के अलावा की नाका चेकिंग बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले की बालुरघाट लोकसभा सीट के लिए मतदान 23 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए वोटरों में भरोसा जगाने और भयमुक्त करने के लिये केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले की बालुरघाट लोकसभा सीट के लिए मतदान 23 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए वोटरों में भरोसा जगाने और भयमुक्त करने के लिये केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. जिले में प्रवेश करने के बाद से ही आठ थाना इलाकों में रूट मार्च के अलावा इन जवानों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नाका-चेकिंग भी की. पुलिस के अधिकारी आम लोगों से बात करते हुए उन्हें किसी तरह की स्थिति में उन्हें जवानों के सामने ही जानकारी देने की बात की.
शनिवार को इन जवानों ने हरिरामपुर, कुशमंडी, गंगारामपुर, हिली, कुमारगंज, तपन, बंसीहारी और बालुरघाट सदर थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि कहीं कोई राजनेता आमजनता को प्रभावित करने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं. फिलहाल एक कंपनी जवान दिन में चार-चार घंटे रूट मार्च कर रहे हैं. इस बारे में जिले के एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुबह-शाम चार- चार घंटे एक थाने में रूट मार्च कर रहे हैं. रूट मार्च के दौरान ही कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement