16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालाकोट में गिराये गये हजार-हजार किलो के बम, सबकुछ तबाह, लाशें गिनना संभव नहीं : सतपाल महाराज

– मोदी की नीतियों से पाकिस्तान हुआ दिवालिया – राजू बिष्ट ने ममता सरकार पर बोला हमला – गोरखाओं पर अत्याचार के मामले की होगी जांच – जीतने पर जांच कमीशन बनाने का किया ऐलान सिलीगुड़ी : पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डे तबाह करने के लिए बालाकोट में एक-एक हजार किलो के बम गिराये गये. […]

– मोदी की नीतियों से पाकिस्तान हुआ दिवालिया

– राजू बिष्ट ने ममता सरकार पर बोला हमला

– गोरखाओं पर अत्याचार के मामले की होगी जांच

– जीतने पर जांच कमीशन बनाने का किया ऐलान

सिलीगुड़ी : पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डे तबाह करने के लिए बालाकोट में एक-एक हजार किलो के बम गिराये गये. जिसमें आतंकवादियों के तमाम ठिकाने नष्ट हो गये. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारने की छूट सेना को दी. अब देश में कुछ लोग प्रधानमंत्री से सबूत मांग रहे हैं. दरअसल जो लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं वह देश का भला नहीं कर रहे. यह बातें भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कही.

वह मंगलवार को सिलीगुड़ी के निकट सिमुलबाड़ी में दार्जिलिंग संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. उन्होंने पाकिस्तान को तबाह करने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया. बालाकोट में तमाम आतंकवादी अड्डे तबाह हो गये हैं.

जहां एक एक हजार किलो के बम गिरेंगे वहां कितने आतंकवादी मारे गये यह भला कैसे पता चलेगा. एक हजार किलो के बम के आगे से लाशें नहीं गिनी जा सकती. सबकुछ जलकर खाक हो जाता है. अब देश में विरोधी पार्टियां कितने आतंकवादी मारे इसका सबूत मांग रही हैं. जबकि सेना ने पहले ही कह दिया है कि उनका काम टार्गेट पर हमला करना था. शव गिनने का काम उनका नहीं था. उसके बाद भी विरोधी पार्टी के नेता सेना पर सवाल उठा रहे हैं.

श्री महाराज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया है. पाकिस्तान पर भारत सरकार ने आर्थिक प्रतिबंध लागू किया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. वहां महागाई सातवें आसमान पर है. 140 रुपये लीटर दूध बिक रहा है. पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी हिम्मत दिखायी है. इसलिए देश को एक मजबूत नेता की जरूरत है. यह मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हो सकते हैं.

इस जनसभा को भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने भी संबोधित किया. श्री बिष्ट ने कहा कि एनआरसी से गोरखा समाज को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. एनआरसी लागू होने से गोरखा समाज को फायदा ही होगा. यह तो उन अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है जो देश में तार काट कर घुसे हैं और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

श्री बिष्ट ने कहा कि अब ममता सरकार का अन्याय राज्य में ज्यादा दिन नहीं चल सकता. ममता सरकार की गुंडागर्दी एवं आतंक से गोरखा एवं पहाड़ी समाज के लोग पीड़ित हैं. लगभग 5000 से ज्यादा गोरखा ममता सरकार के आतंक के कारण जंगल में जीवन बिताने के लिए मजबूर हैं. अगर वह जीते तो इस अत्याचार के खात्मे के लिए एक कमीशन बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें