कहीं रोड शो तो कहीं निकाली गयी रैली

18 को मतदान, सभी आवश्यक तैयारियां पूरी सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दार्जिलिंग संसदीय सीट के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है. आज मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. सभी उम्मीदवार दिन भर चुनाव प्रचार में लगे रहे.तृणमूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:49 AM

18 को मतदान, सभी आवश्यक तैयारियां पूरी

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दार्जिलिंग संसदीय सीट के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है. आज मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. सभी उम्मीदवार दिन भर चुनाव प्रचार में लगे रहे.तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस तथा माकपा की ओर से कहीं रैली निकाली गयी तो कहीं रोड शो किया गया. तृणमूल कांग्रेस ने बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को लेकर रोड शो किया. अबतक जो उम्मीदवार दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के अधीन अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे थे,मंगलवार को उनका फोकस सिलीगुड़ी रहा.
गोजमुमो समर्थित दार्जिलिंग लोकसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार अमर सिंह राई के समर्थन में आज यादवपुर से तृणमूल उम्मीदवार तथा टॉलीवुड अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी में एक रोड शो किया. रोड शो की शुरूआत सुबह नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के चिल्ड्रेन पार्क इलाके से हुई. 27,29 तथा 30 नंबर वार्ड के विभिन्न सड़कों से मिमी चक्रवर्ती गुजरीं.
अभिनेत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. रोड शो में उनके साथ राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल पर्यवेक्षक अरूप विश्वास भी थे. इस रोड शो में बाईक, टोटो के साथ ही पैदल भी काफी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुए. सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल नेता रंजन सरकार सहित तृणमूल के अन्य नेता भी रोड शो में पैदल चले.संवाददाताओं से बात करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि सिलीगुड़ी में उन्हें काफी प्यार मिला है.
सिलीगुड़ी शहर उनका जन्म स्थान भी है. राज्य की तृणमूल सरकार शहर का काफी विकास कर रही है. संवाददाताओं से बात करते हुए अरुप विश्वास ने बताया कि बंगाल में तृणमूल की किसी पार्टी से लड़ाई नहीं है. पिछले सात वर्षों में बंगाल के हर इलाके में विकास हुआ है. ममता बनर्जी विकास में लगी हैं. लोग तृणमूल कांग्रेस को ही वोट देंगे. मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा तृणमूल के सामने जीरो है. रोड शो में पर्यटन मंत्री गौतम देव भी शामिल थे. दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में सुकना के सिमुलबाड़ी में एक रैली की गई. इस रैली में सतपाल सतपाल महाराज भी शामिल हुए.
इसके अलावा भाजपा की ओर से मंगलवार को दिन के करीब 1:30 बजे सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क से एक रैली निकाली गई. इस रैली में पार्टी के केंद्रीय नेता अरविंद मेनन, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी तथा अन्य नेता उपस्थित थे. बाघाजतीन पार्क से यह रैली शहर के हिलकार्ट रोड एवं अन्य मार्गो से होकर गुजरी. वाम मोर्चा समर्थित माकपा उम्मीदवार समन पाठक के समर्थन में भी सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया गया. विधान रोड इलाके में एक पथसभा भी की गई. कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार भी दिनों पर चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखे.उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट आने वाले थे.
अंतिम क्षणों में वह नहीं आए. इससे उनको थोड़ा झटका भी लगा. उसके बाद भी उन्होंने अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. जलपाईगुड़ी तथा रायगंज के साथ ही दार्जिलिंग सीट पर भी दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है.दूसरी ओर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए आवश्यक पोलिंग बूथ बनाने का काम शुरू हो गया है. जिला रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल लोकसभा चुनाव में कुल 3798 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा.
दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से 16 लाख 564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख सात हजार 118 तो महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 93 हजार 425 है. पूरे संसदीय क्षेत्र में 1899 पोलिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं.दार्जिलिंग जिले में कुल 317 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया है. इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. यहां मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जायेगी. इन सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की जायेगी.
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के तो तगड़े इंतजाम किये ही जा रहे हैं, साथ ही निगरानी प्रणाली को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए 170 सेक्टर टीमें बनायी गई हैं जबकि 71 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. इन टीमों में राज्य पुलिस के साथ-साथ केन्द्रीय बलों को भी शामिल किया गया है. दार्जिलिंग की चुनाव अधिकारी जयसी दासगुप्ता ने सभी लोगों से बगैर किसी भय के मतदान करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version