जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

सिलीगुड़ी: ऑल कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने पिछले वर्ष जलपाईगुड़ी के बजरापाड़ा में हुई बम विस्फोट की घटना की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. इस बम विस्फोट की घटना में छह लोग मारे गये थे. कामतापुर नेता अतुल राय ने इस संबंध में कहा कि बजरापाड़ा बम विस्फोट के बाद कामतापुर पीपुल्स पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 9:39 AM

सिलीगुड़ी: ऑल कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने पिछले वर्ष जलपाईगुड़ी के बजरापाड़ा में हुई बम विस्फोट की घटना की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. इस बम विस्फोट की घटना में छह लोग मारे गये थे.

कामतापुर नेता अतुल राय ने इस संबंध में कहा कि बजरापाड़ा बम विस्फोट के बाद कामतापुर पीपुल्स पार्टी के नेताओं की बड़े पैमाने पर धर-पकड़ हुई. बम विस्फोट की घटना के लिए केपीपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया गया और केंद्रीय कमेटी के कई नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया. इस मामले में केपीपी के कई नेता आज भी जेल में बंद हैं.

श्री राय ने कहा कि पहले पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और बाद में जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को दे दी गयी. तब से लेकर अब तक काफी समय बीत चुका है. बम विस्फोट की जांच में क्या प्रगति हुई, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बम विस्फोट की घटना में कौन लोग शामिल थे, इसका खुलासा होना चाहिए. उत्तर बंगाल के लोगों को यह जानने का हक है.

उन्होंने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जांच रिपोर्ट को एक महीने के अंदर सार्वजनिक नहीं किया जाता है तो मिनी सचिवालय उत्तर कन्या का घेराव करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने घोषपुकुर सड़क के शीघ्र मरम्मत की भी मांग की. उन्होंने कहा कि करीब 150 किलोमीटर सड़क की स्थिति अत्यंत जजर्र हो गई हैँ. राज्य सरकार और एनएचएआई एक दूसरे पर दोषारोपण कर मामले को लटकाते आ रहे हैं. श्री राय ने एम्स परियोजना को रायगंज से कल्याणी ले जाने का भी विरोध किया और उत्तर बंगाल में ही किसी स्थान पर इस अस्पताल को बनाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version