केपीपी ने ठोंका लोअर असम पर दावा

सिलीगुड़ी: कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने (केपीपी) बोंगाई गांव, कोकराझाड़ आदि को मिलाकर लोअर असम पर भी दावा ठोक दिया है. उत्तर बंगाल के साथ ही लोअर असम के कई इलाके को मिलाकर अलग कामतापुर राज्य बनाने की मांग केपीपी ने की है. आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केपीपी अध्यक्ष अतुल राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 9:40 AM

सिलीगुड़ी: कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने (केपीपी) बोंगाई गांव, कोकराझाड़ आदि को मिलाकर लोअर असम पर भी दावा ठोक दिया है. उत्तर बंगाल के साथ ही लोअर असम के कई इलाके को मिलाकर अलग कामतापुर राज्य बनाने की मांग केपीपी ने की है.

आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केपीपी अध्यक्ष अतुल राय ने कहा कि लोअर असम में जनजाति लोगों की संख्या काफी अधिक है. बोड़ोलैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन में जो कुछ निर्दलीय सदस्य चुने गये हैं, उनकी जीत जनजाति समुदाय के समर्थन से ही हुई है.

राजबंशी समुदाय के साथ इनकी भाषा एवं संस्कृति मिलती-जुलती है. इसी वजह से इस इलाके के लोगों को भी साथ में लेकर नये कामतापुर राज्य के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तय की गई है. कातापुर राज्य के आंदोलन को उत्तर बंगाल के अलावा दूसरे राज्यों में भी ले जाने के लिए कामतापुर पीपुल्स पार्टी के नाम में भी बदलाव किया गया है.अब से इस पार्टी का नाम ऑल कामतापुर पीपुल्स पार्टी होगा.

इसके साथ ही केपीपी के सभी संगठनों एवं कमिटियों को भंग कर 14 सदस्यीय एक नयी एडहोक कमिटी का गठन किया गया है. इस एडहोक कमिटी में भुपिन्द्र चन्द्र बोरो को भी शामिल किया गया है. श्री बोरो मेघालय के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री थे. श्री बोरो ही लोअर असम इलाके में कामतापुर राज्य के आंदोलन को संचालित करेंगे. श्री राय ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सत्ता में आने पर कामपुरियों के विभिन्न समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था. अब भाजपा केन्द्र में सत्ता में है और भाजपा को कामपुरियों की मांग पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शीघ्र ही उनकी एक बैठक दाजिर्लिंग के भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के साथ होगी. उन्होंने इस मुद्दे पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देने की बात भी कही.

Next Article

Exit mobile version