14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

कूचबिहार : एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप कूचबिहार के घोकसाडांगा थाना ओसी पर लगा. मंगलवार को कूचबिहार पुलिस अधीक्षक के पास घोकसाडांगा थाना के कांचा खावा इलाके की निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवायी. मामले को लेकर कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को फोन करने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से […]

कूचबिहार : एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप कूचबिहार के घोकसाडांगा थाना ओसी पर लगा. मंगलवार को कूचबिहार पुलिस अधीक्षक के पास घोकसाडांगा थाना के कांचा खावा इलाके की निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवायी. मामले को लेकर कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को फोन करने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

महिला ने शिकायतपत्र में लिखा है कि 12 अप्रैल की रात घोकसाडांगा थाना ओसी की अगुवायी में 14 से 15 कंस्टेबल व सिविक वोलेंटियर उसके घर का दरवाजा तोड़कर अधर दाखिल हुए. महिला के साथ छेड़खानी की गयी. उसके कपड़े फांड़ दिये गये. कमर व कमर के नीचे लाठियों से पिटायी की गयी. पुलिस की मार से महिला जमीन पर गिर गयी. पुलिस वाले वहां से निकलकर पड़ोस के रंजन विश्वास के घर में घुसे. उसकी भी बेधड़क पिटायी की. यहां तक कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.

घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति श्रीदाम विश्वास ने बताया कि 11 अप्रैल को कूचबिहार में चुनाव के दिन 2/6 नंबर बूथ के एक तृणमूल एजेंट की पिटायी की गयी. घटना के अगले दिन तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों की पिटायी की. इसे लेकर इलाके में तनाव उत्पन्न हुई. घटना की सूचना पाकर घोकसाडांगा थाना ओसी राहुल तालुकदार की अगुवायी में 14/15 कंस्टेबल व सिविक वोलेंटियर मौके पर पहुंचे थे.

लोगों को मौके से दौराते हुए श्रीदाम विश्वास के घर पर पहुंचा. घर में उसकी पत्नी को अकेला पाकर घर में घुसकर पुलिस वालों ने उसकी पत्नी के साथ अत्याचार किया. घटना शुक्रवार रात की है. अगली सुबह घोकसाडांगा थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे लेकिन पीड़ित की शिकायत नहीं दर्ज नहीं ली. बताया गया की सोमवार तक पुलिस अधीक्षक का ऑफिस बंद रहेगा. इसलिए मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे. हालांकि घटना में आरोपी राहुल बाबु ने कहा कि घटना के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें