17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस स्वर्ण योजना में शामिल

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)स्टेशन होकर गुजरने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल (नयी दिल्ली) 20501/20502 राजधानी एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर सीमा रेल ने स्वर्ण परियोजना में शामिल किया गया है. स्वर्ण योजना रेल मंत्रालय द्वारा राजधानी एवं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा को उन्नत बनाने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अधीन दस मुख्य […]

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)स्टेशन होकर गुजरने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल (नयी दिल्ली) 20501/20502 राजधानी एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर सीमा रेल ने स्वर्ण परियोजना में शामिल किया गया है. स्वर्ण योजना रेल मंत्रालय द्वारा राजधानी एवं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा को उन्नत बनाने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अधीन दस मुख्य क्षेत्रों हाउसकीपिंग, समय की पाबंदी, ऑनबोर्ड मनोरंजन, सुरक्षा, कर्मचारी के व्यवहार, खानपान, शौचालय, कोच की भीतरी हिस्से की सजावट, लीनेन तथा ऑनबोर्ड स्वच्छता पर ध्यान दिया गया है.यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि यात्रियों के आराम के लिए कोच के भीतरी हिस्सों को विकसित किया गया है. कोचों के गैंगवे, डोरवे तथा भीतरी हिस्से की विनायल रैपिंग को उन्नत बनाया गया है. यात्रियों की गोपनीयता को बरकरार रखने हेतु सभी कोचों में खिड़की के शीशे पर वनवे विजन फिल्म लगाई गई है. सभी कोचों में एक्रेलिक शीट पर ट्रेन टाइम टेबल तथा यूनिफाइड इंस्ट्रक्शन बोर्ड का प्रावधान किया गया है.
प्रथम वातानुकूलित कोचों में लाइटिंग इफेक्ट के साथ हेरीटेज फोटो तथा लकड़ी के टेक्सचर वाली फ्लोरिंग का प्रावधान किया गया है. सभी कोचों में इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज भी प्रदान किए गए हैं. श्री शर्मा ने आगे बताया कि शौचालय फीडबैक सिस्टम भी संयोजित किया गया है जिसके जरिए यात्री शौचालय की स्वच्छता के संबंध में अपनी राय प्रदान कर सकते हैं. सभी कोचों के शौचालय में बॉयो टॉयलेट इंस्ट्रक्शन बोर्ड तथा प्रथम एसी एवं द्वितीय एसी कोचों के पश्चिमी तरीके के शौचालय में टॉयलेट शीट कवर डिस्पेंशन का प्रावधान किया गया है.
यात्रियों के ऑनबोर्ड मनोरंजन के लिए सभी कोचों में फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. इन सुविधाओं के साथ पू.सी. रेल ने स्वर्ण परियोजना के अधीन 3 ट्रेनों न्यू जलपाईगुड़ी–हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-नाहरलगून शताब्दी एक्सप्रेस एवं अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस को उन्नत बनाया है. इनके अलावा, 20503/20504 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा 20505/20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी स्वर्ण परियोजना के अधीन मई 2019 तक उन्नत बनाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें