चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव की तरह मनायें
हावड़ा : प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत हावड़ा के शरत सदन में सुबह में टहलने वाले मार्निंग वॉकरों की राय. संजय कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने कहा कि मतदान करना यह निर्धारित करता है कि हम किस सरकार को अपने लिए चयन कर रहे हैं. सही […]
हावड़ा : प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत हावड़ा के शरत सदन में सुबह में टहलने वाले मार्निंग वॉकरों की राय. संजय कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने कहा कि मतदान करना यह निर्धारित करता है कि हम किस सरकार को अपने लिए चयन कर रहे हैं. सही लोगों को वोट देना जरूरी है. नोटा पर वोट देकर अपना वोट नष्ट नहीं करना चाहिए.
अमित झंवर ने कहा कि वोट देना केवल रस्म नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है, जिसका हर नागरिक को प्रयोग करना चाहिए.
अरविंद भौमिक ने कहा कि हमें अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है.
सूर्यदीप दत्ता ने कहा, हमें वोट अपने विवेक के आधार पर देना चाहिए. सही लोगों को चुनने के लिए वोट देना जरूरी है.
अनंत राठी ने कहा कि जो सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे उसके लिए हमें जरूर मतदान करना चाहिए.
निधि शर्मा ने कहा, मैं पहली बार वोट देने जा रही हूं. यह हमारा नैतिक दायित्व है.
सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले पांच साल में हम किसे अपना वोट देंगे यही देश की दशा व दिशा को निर्धारित करेगा. लोकतंत्र के महापर्व को हमें उत्सव की भांति मनाना चाहिए.
राहुल भाटी ने कहा कि नेताओं को यह भय हो कि जनता देख रही है इसीलिए हमें मतदान जरुर करना चाहिए.
अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
प्रदीप खेमका ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में वोट देने की अहम भूमिका है. इसीलिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए.
राजेंद्र जालान ने कहा कि अच्छी व सशक्त सरकार बने इसके लिए हमे अपना वोट देना चाहिए.
सुनील गुप्ता ने कहा कि स्थिर सरकार बने झूठे वादों वाली सरकार न बने इसके लिए हमें जरुर वोट देना चाहिए.
राजकुमार सोंथलिया भी मजबूत सरकार के गठन के लिए वोट देने को आवश्यक मानते हैं.
विनोद गुप्ता की राय में वोट देना सबसे जरूरी है, जिसका प्रयोग हर व्यक्ति को करना चाहिए.
आरके कारिया मोदी की राय में वोट देकर हम केंद्र में मजबूत सरकार का गठन करने में अपना सहयोग कर सकते हैं.
राजेश सिंह मानते हैं कि हर व्यक्ति को वोट देने जाना चाहिए.
राजेश जायसवाल कहते हैं कि हमे इसीलिए वोट देना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि झूठे वादे करने का क्या हश्र होता है.
शांति कुमार लुनियां ने कहा कि अप्रवासी लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है.
इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करने वालों में ओमप्रकाश जायसवाल, रविंद्र गुलेछा, जीएम मंधाना, वकील शर्मा, आदर्श पांडे, गजानन शर्मा, अर्जुन प्रसाद साव आदि भी शामिल थे.