पांचवीं मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
दुर्गापुर : एनटीएस थाना क्षेत्र के विधाननगर इलाके में शुक्रवार की सुबह एक निर्माणाधीन आवास में काम करते समय पांचतल्ला से गिर जाने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. आवास निर्माण का काम कराने वाले संस्था ने […]
दुर्गापुर : एनटीएस थाना क्षेत्र के विधाननगर इलाके में शुक्रवार की सुबह एक निर्माणाधीन आवास में काम करते समय पांचतल्ला से गिर जाने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. आवास निर्माण का काम कराने वाले संस्था ने मृतक के परजिन को क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार विधान नगर इलाके में एडीडीए की ओर से एक आवासन का निर्माण कराया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह मुर्शिदाबाद के बेलडांगा निवासी राजमिस्त्री शेख नसीरु द्दीन (32) निर्माणाधीन आवास के पांचवें तल्ले में निर्माण कार्य कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर गिर पड़ा एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना उसके साथी राजमिस्त्रियों ने एनटीएस पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम हेतु महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आवासन निर्माण कराने वाले संस्था के ठेकेदार मौके पर पहुंच कर मृतक के साथियों को आश्वासन दिया की मृतक के परजिनों को क्षतिपूरण दिया जायेगा. पुलिस ने बताया की मृतक के परजिनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.