मालबाजार : सोमवार को नेवड़ानदी चाय बागान में बदहाल पुल के मरम्मत की मांग पर स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. बड़ादिघी से लाटागुड़ी को जोड़नेवाली सड़क पर नेवड़ानदी चाय बागान के पास एक झोड़ा पर बना पुल बीते सितंबर महीने से टूटा पड़ा है. पुल का सीमेंट उखड़ गया है और लोहे का सरिया दिखने लगा है.
लेकिन जान जोखिम में डालकर भी लोग इसी रास्ते से गुजरने को मजबूर है. सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों व पंचायत की ओर से आवेदन किया गया है. लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार स्थानीय लोगों ने मिलकर इस सड़क को बंद कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

