तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण की एसडीओ से शिकायत, अधिकारियों ने लिया जायाजा
अलीपुरद्वार : शहर में इन दिनों तालाब की जीमन पर कुछ लोग अवैध तरीके से दीवार खड़ी कर दखल कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में क्षोभ है. आरोप है कि नगरपालिका से प्लान पास कराये बिना ही बड़ी-बड़ी इमारतें बनायी जा रही हैं. शनिवार को एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से एसडीओ को शिकायतपत्र […]
अलीपुरद्वार : शहर में इन दिनों तालाब की जीमन पर कुछ लोग अवैध तरीके से दीवार खड़ी कर दखल कर रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में क्षोभ है. आरोप है कि नगरपालिका से प्लान पास कराये बिना ही बड़ी-बड़ी इमारतें बनायी जा रही हैं. शनिवार को एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से एसडीओ को शिकायतपत्र सौंपा गया. इसके बाद अलीपुरद्वार नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल मंडल और इंजीनियर अभिजीत मंडल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वह स्थिति का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट नगरपालिका प्रशासक और एसडीओ को सौंपेंगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर अवैध दखल का कारोबार चल रहा है. अब देखना है कि नगरपालिका ऐसे अवैध क्रियाकलापों के खिलाफ कौन सा कदम उठाती है.