धूपगुड़ी: डकैती की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की धूपगुड़ी : डकैती की साजिश रजते तीन अपराधियों को धूपगुड़ी पुलिस ने शनिवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी धूपगुड़ी के मिलनपाड़ा इलाके से हुई. अपराधियों के नाम स्वपन सरकार, सायन बर्मन व बिट्टू साहा हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 2:30 AM

पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की

धूपगुड़ी : डकैती की साजिश रजते तीन अपराधियों को धूपगुड़ी पुलिस ने शनिवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी धूपगुड़ी के मिलनपाड़ा इलाके से हुई. अपराधियों के नाम स्वपन सरकार, सायन बर्मन व बिट्टू साहा हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात पांच लोग मिलपाड़ा इलाके में दाखिल हुए. शक के आधार पर पुलिस ने जब उनलोगों का पीछा किया तो पांचों लोग दो बाइकों पर सवार होकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बाइक को धर दबोचा, जिसपर तीन लोग सवार थे. हालांकि दूसरी बाइक सवार बदमाश फरार हो गये.
आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी बंदूक, एक राउंड गोली, धारदार हथियार व बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक बरामद की है. आरोपियों में सायन व बिट्टु सिलीगुड़ी के निवासी है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई केस दर्ज हैं. ये धूपगुड़ी में डकैती करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version