10 मवेशियों की रहस्यमय स्थिति में मौत पर बवाल

स्थानीय लोगों ने जांच की मांग को लेकर किया हंगामा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगी मौत की वजह : डॉक्टर मालदा : इंगलिशबाजार थानांतर्गत कुलदीपमिश्र कॉलोनी में 10 मवेशियों की रहस्यजनक परिस्थितियों में मौत की खबर से सनसनी फैल गई है. इनके अलावा पांच और गायें अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 2:32 AM

स्थानीय लोगों ने जांच की मांग को लेकर किया हंगामा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगी मौत की वजह : डॉक्टर
मालदा : इंगलिशबाजार थानांतर्गत कुलदीपमिश्र कॉलोनी में 10 मवेशियों की रहस्यजनक परिस्थितियों में मौत की खबर से सनसनी फैल गई है. इनके अलावा पांच और गायें अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि इलाज के तमाम प्रयासों के बावजूद इन गायों को बचाया नहीं जा सका. वहीं, पशु चिकित्सकों का कहना है कि मवेशियों के अंत्यपरीक्षण के बाद ही इनकी मौत की असली वजह का पता लग सकेगा.
जानकारी अनुसार आज तड़के विभिन्न आम के बगीचों में चर रहीं गायें अचानक बेहोश हो गयीं. इसको लेकर वहां अफरातफरी मची रही. तत्काल ही पशु चिकित्सक को बुलाकर गायों का इलाज भी कराया गया. हालांकि उन्हें स्लाइन देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुल मिलाकर नौ गायें और एक सांढ़ बेहोश हालत में मिले. इनके मुंह से फेन निकल रहा था. बाकी पांच गायों को हालांकि इलाज से होश में लाया जा सका है. स्थानीय लोगों ने जांच की मांग को लेकर किया हंगामा

Next Article

Exit mobile version