बिजली आपूर्ति ठप होने से फूटा लोगों का आक्रोश
हैमिल्टनगंज बाजार में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन बिजली विभाग ने लगवाया नया ट्रांसफर्मर दिनहाटा : तेज गर्मी के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से इलाके में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बंद है. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने हैमिल्टनगंज बाजार में दिनहाटा गीतालदह रोड पर पथावरोध किया. सुबह 11 बजे से शुरू […]
हैमिल्टनगंज बाजार में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
बिजली विभाग ने लगवाया नया ट्रांसफर्मर
दिनहाटा : तेज गर्मी के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से इलाके में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बंद है. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने हैमिल्टनगंज बाजार में दिनहाटा गीतालदह रोड पर पथावरोध किया. सुबह 11 बजे से शुरू पथावरोध पुलिस व बिजली विभाग के हस्तक्षेप से अपराह्न चार बजे समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार, दिनहाटा-1 ब्लॉक के अटियाबाड़ी-2 ग्राम पंचायत इलाके के अटियाबाड़ी में एक बिजली का ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब है. स्थानीय निवासियों द्वारा बिजली विभाग में शिकायत करने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ. इधर गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. नाराज व परेशान लोगों ने आखिरकार आन्दोलन का रुख किया.
अवरोध की सूचना पाकर दिनहाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोध हटाया. इसके बाद शाम तक बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफर्मर लगा दिया गया.