जलपाईगुड़ी : लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में मिली शानदार विजय के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक हमले शुरु हो गये हैं. गुरुवार की रात को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक क्षेत्र के बारोपाटिया, पाताकाटा और पहाड़पुर अंचलों में हुए कथित रुप से तृणमूल समर्थकों के हमलों में तीन भाजपा समर्थक गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं.
इनमें से एक को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, गुरुवार को घटना के बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से इलाकों में तनाव बना हुआ है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रभावित इलाकों में गश्त लगा रही है. वहीं, तृणमूल नेता ने भी उनके एक समर्थक से मारपीट का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया है.
जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी केंद्र से भाजपा के प्रत्याशी जयंत राय को भारी मतों से जीत मिली है. गुरुवार की रात परिणाम की घोषणा के साथ ही भाजपा समर्थकों के घरों में जाकर हमले किये गये. आरोप है कि ये हमले तृणमूल के स्थानीय नेता कृष्ण दास के सहयोगियों ने किये हैं.
पातकाटा ग्राम पंचायत के निवासी अधीर राय ने बताया कि इलाके में वे भाजपा समर्थक के रुप में परिचित हैं. तृणमूल की पराजय के बाद ही उनके घर पर तृणमूल समर्थकों ने सशस्त्र हमले किये हैं. इसमें दो महिला कार्यकर्ता जख्मी हुई हैं. पाताकाटा के निवासी तबिबर अली ने बताया कि तृणमूल समर्थकों ने उनके भाई शाहजहान अली को रॉड से मारपीट किया है. उसके बाद उसे सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपेन प्रामाणिक ने बताया कि चुनाव में हारने के बाद कृष्ण दास के नेतृत्व में कुछ लोगों ने इन इलाकों में संत्रास शुरु कर दिया है. उनके कार्यकर्ताओं पर हमले शुरु हो गये हैं. थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. तृणमूल के गुंडे उनके कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. उधर, तृणमूल नेता कृष्ण दास ने आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि उनके ही एक कार्यकर्ता से रात के अंधेरे में भजपा समर्थकों ने राह रोककर मारपीट की है. उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि दोनों ही पक्षों से शिकायत मिली है. इलाके में शांति कायम रखने के लिये सेंट्रल फोर्स की मदद से गश्त लगायी जा रही है.