हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

सिलीगुड़ी: सावन की पहली सोमवारी पर आज सिलीगुड़ी व आसपास के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर माथा टेका एवं कामना की. शहर के गांधी मैदान स्थित राधा गोविंद मंदिर, हनुमान मंदिर, नेहरू रोड स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 9:19 AM

सिलीगुड़ी: सावन की पहली सोमवारी पर आज सिलीगुड़ी व आसपास के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं.

भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर माथा टेका एवं कामना की. शहर के गांधी मैदान स्थित राधा गोविंद मंदिर, हनुमान मंदिर, नेहरू रोड स्थित संकट मोचन मंदिर, संतोषीनगर स्थित सालासर दरबार, खाटू श्याम मंदिर, बर्दवान रोड व मिलनपल्ली स्थित गौरियामठ, महावीर स्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर व महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में देर शाम तक जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना की.

वहीं उत्तर बंगाल का वैद्यनाथ धाम माने जाने वाले जलपेश मंदिर में भी रविवार रात से ही कांवरियों की लंबी कतारें लगी रहीं. रविवार की शाम से ही सिलीगुड़ी के हावड़ा पेट्रोल पंप स्थित जलपाईगुड़ी बस स्टैंड व जलपाई मोड़ पर जलपेश जाने के लिए गेरूआ वस्त्रधारी कांवरियों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जो आधी रात तक बस जीप व अन्य वाहनों के इंतजार में खड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version