2021 के चुनाव के लिए तृणमूल शुरू कर रही तैयारी

उत्तर दिनाजपुर में पार्टी को फिर से मजबूत करने पर जोर रायगंज : 2021 साल के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल जून महीने के शुरू से तैयारी शुरू करने जा रही है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में पार्टी खस्ताहाल नजर आयी. संगठन को फिर से चंगा करने के लिए पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 1:49 AM

उत्तर दिनाजपुर में पार्टी को फिर से मजबूत करने पर जोर

रायगंज : 2021 साल के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल जून महीने के शुरू से तैयारी शुरू करने जा रही है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में पार्टी खस्ताहाल नजर आयी. संगठन को फिर से चंगा करने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल हर बैठक में उपस्थित रहेंगे. इसे लेकर 31 मई को पार्टी सुप्रीमो ने कोलकाता में बैठक बुलायी है.
वहीं से आगामी गाइडलाइन तय किया जायेगा. पार्टी जिला पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी के साथ भी चर्चा होगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जून महीने से बैठक शुरू होगी. इसमें किसी इलाके में संगठन में जो समस्या है उसे सुधारा जायेगा.
लोकसभा चुनाव में रायगंज लोकसभा सीट पर तृणमूल को भाजपा से 60 हजार से भी ज्यादा मतों से हार मिली है. इस पराजय के पीछे क्या कारण है, पार्टी इसे खोजेगी. रायगंज, हेमताबाद, कालियागंज व करनदिघी में ज्यादा काम करने की जरूरत है, यह पार्टी को समझ आ गया है. इसके लिए रायगंज कालियागंज ब्लॉक में अंचलवार बैठक शुरू की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में रायगंज व कालियागंज में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली थी. हेमताबाद में सीपीएम प्रत्याशी विजयी हुए थे. इसबार के पंचायत चुनाव में कालियागंज में भाजपा का व्यापक उत्थान हुआ है. रायगंज की कई ग्राम पंचायतों पर भाजपा का कब्जा हो गया है. इसके बाद लोकसभा चुनाव में इन इलाकों में भाजपा का प्रभाव काफी विस्तार हुआ है. अब विधानसभा चुनाव तक इन इलाको में डैमेज कंट्रोल नहीं किया गया तो तृणमूल के लिए समस्या हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version