गाजोल में ट्रक पर जा रहे मजदूरों पर गिरी उड़ती हुई टीन
Advertisement
मालदा में आंधी-पानी से भारी नुकसान, एक की मौत
गाजोल में ट्रक पर जा रहे मजदूरों पर गिरी उड़ती हुई टीन चांचल में करंट लगने से एक बच्चा घायल 150 से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप मालदा : बुधवार देर रात आये जोरदार आंधी-पानी में एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये हैं. इसके […]
चांचल में करंट लगने से एक बच्चा घायल
150 से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप
मालदा : बुधवार देर रात आये जोरदार आंधी-पानी में एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये हैं. इसके अलावा चांचल इलाके में करंट लगने से एक बालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी-पानी से मालदा जिले के चांचल महकमा के बड़े इलाके में भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह बिजली के तार टूट जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. चांचल-1 और 2 ब्लॉक में 150 से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. चांचल के अलावा गाजोल और कालियाचक के तीन ब्लॉकों में भी काफी नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आंधी के दौरान उड़ी एक घर की टीन की छत एक मजदूर असित मंडल (30) के ऊपर आ गिरी जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा मिठुन मंडल (20) और जन्मेजय मंडल (32) नामक दो मजदूर घायल भी हो गये. इनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. यह घटना गाजोल के पांडुआ इलाके की है. वैष्णवनगर थाना के दरियापुर इलाके के निवासी तीन मजदूर बुधवार रात को एक ट्रक पर सवार होकर इस्लामपुर से धान काटकर घर लौट रहे थे. तभी आंधी में उड़ती हुई एक टीन की छत उनकी गाड़ी पर आ गिरी. इससे लगी चोट से एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गये.
रतुआ थाने के सामसी इलाके में आंधी के दौरान छत को ठीक कर रहे एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल हबीबुर रहमान (35) और सबीना बीबी (26) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चांचल के हाटखोला इलाके में आंधी के दौरान टूट गया तार ठीक करते समय पवन शर्मा (12) नामक एक बालक करंट लगने से जख्मी हो गया. उसका इलाज चांचल सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में चल रहा है.
चांचल-1 ब्लॉक के खबरा, आशापुर, भगवानपुर, महानंदपुर इलाकों में आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. इस इलाके में लगभग 150 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. चांचल के बड़े इलाके में बिजली नहीं है. इसकी वजह से पीने की पानी की समस्या हो रही है. बिजली के खंभे और तारों को हुए नुकसान को देखते हुए बिजली सेवा बहाल होने में समय लगने का अनुमान है. उधर, कालियाचक, हरिश्चन्द्रपुर, हबीबपुर, गाजोल और बामनगोला इलाकों में आम और धान के किसानों को नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement