profilePicture

विधायक पुत्री ने सिविक वालंटियर को जड़ा थप्पड़

सिग्नल तोड़ने से रोकने पर एमएलए की बेटी ने खोया आपाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:32 AM

सिग्नल तोड़ने से रोकने पर एमएलए की बेटी ने खोया आपा

वालंटियर ने सिलीगुड़ी थाना में दर्ज करायी शिकायत
सिलीगुड़ी : यातायात कानून तोड़ने पर एमएलए की बेटी को रोकना एक सिविक वॉलेंटियर को भारी पड़ गया. विधायक पुत्री ने उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना गुरुवार को शहर के पानीटंकी मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर हुई. वहां ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलेंटियर खगेश्वर राय को थप्पड़ जड़ने का आरोप माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार की बेटी रूचिरा मालाकार पर लगा है.
घटना के खिलाफ सिविक वॉलेंटियर ने सिलीगुड़ी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर में विधायक पुत्री कार से पानीटंकी मोड़ से गुजर रही थी.
पानीटंकी मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर रेड सिग्नल होने के बाद भी विधायक पुत्री ने गाड़ी को आगे बढ़ाया. यह देखकर ड्यूटी पर तैनात सिविक वालंटियर खगेश्वर राय ने उसकी गाड़ी को रोका. इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. सिविक वालंटियर का आरोप है कि गाड़ी रोकने पर युवती खुद को विधायक की बेटी बताकर धौंस जमाने लगी.
फिर अचानक तमाचा जड़ दिया. विवाद बढ़ने पर विधायक की बेटी गाड़ी लेकर वीनस मोड़ पहुंची और वहां से घर चली गयी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पीड़ित सिविक वालंटियर ने सिलीगुड़ी थाना में विधायक की बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. हांलाकि पुलिस इस घटना पर कुछ बोल नहीं रही है. पुलिस के आला अधिकारी इस विषय में कोई बयान देने से साफ इंकार कर दिया.
इधर, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार ने बताया कि गुरुवार को वह कोलकाता से लौट रहे थे. उन्हें इस घटना के संबंध में पूरी जानकारी नहीं है. हां, किसी सिविक वॉलंटियर द्वारा उनकी बेटी को परेशान करने की खबर मिली है.

Next Article

Exit mobile version